Wednesday, November 27, 2024
Vaishali

इस हेलमेट को पहनने के बाद बाइक पर पत्नी के साथ नहीं बैठ पाएंगे बच्चे! जानिए कारण.

 

नालंदा: अगर आप बाइक से अपनी पत्नी के साथ सफर पर निकल रहे तो बच्चे को ले जाने की बात भूल जाएं. अब शहर में एक ऐसा हेलमेट आया है जिसे पहनने के बाद तभी बाइक चालू होगी जब उसपर केवल दो लोग सवार होंगे. अगर इस पर गलती से ट्रिपल लोडिंग सवार हो गई तो गाड़ी स्टार्ट ही नहीं होगी. बिना हेलमेट के तो गाड़ी चालू ही नहीं हो पाएगी. बुधवार को इस हेलमेट का डेमो बिहार शरीफ के अस्पताल चौराहा पर ट्रैफिक डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने दी.

बिना हेलमेट के गाड़ी स्टार्ट नहीं होगी

 

डीएसपी ने बताया कि यह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हेलमेट है. हेलमेट का डिवाइस गाड़ी से कनेक्ट करने के बाद आपकी मोटरसाइकिल बिना हेलमेट के लगाए स्टार्ट नहीं होगी. इसके अलावा रेड सिग्नल पर जाने के बाद गाड़ी ऑटोमेटिक बंद हो जाएगी. कुल मिलाकर माना जाए तो यह हेलमेट पूरी तरह से सेफ है. डीएसपी ने यह भी बताया कि इस हेलमेट की कीमत भी बाजार में काफी कम बताई जा रही. हालांकि अभी बाजार में यह हेलमेट नहीं आया है, लेकिन जल्द आ जाएगा. लोगों को जागरूक करने के लिए डिस्प्ले दिखाया जा रहा और लोगों को खरीदने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

लोगों के लिए हेलमेट है सेफ जान की होगी सुरक्षा

ट्रैफिक डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पटना के ट्रैफिक एसपी के आदेश पर इन्हें भेजा गया है. यह लोगों को जागरूक करने के लिए आए हैं. इस हेलमेट की खासियत बहुत है. जान बचाने के लिए हेलमेट जरूर पहनें. ऐसे तो हेलमेट लोग लगाते ही हैं, लेकिन इस हेलमेट को पहनने से गाड़ी पूरी तरह सुरक्षित होगी और चोर गाड़ी को लेकर भागने में सफल नहीं होंगे. कहा जाए तो यह हेलमेट नहीं पूरी तरह सुरक्षा कवच है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!