Monday, January 6, 2025
Vaishali

बेटे के प्रेम विवाह से नाराज पिता ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, पुत्र-बहू और 6 महीने की पोती को लगी गोली..

 

नालंदा: जिले के परवलपुर थाना इलाके के फतेहपुर गांव में शनिवार को एक सनकी पिता ने अपने बेटे, बहू और छह महीने की पोती को गोली मार दी. आनन फानन में इलाज के लिए तीनों को पावापुरी बीम्स अस्पताल रेफर किया गया. वहां सभी का इलाज जारी है. बेटे ने कुछ साल पहले प्रेम विवाह किया था. पिता को शादी स्वीकार्य नहीं थी जिसका आज गुस्सा फूटा है.

बेटी का जन्म हुआ तो पति पत्नी को लेकर घर आया

 

बताया जाता है कि डेढ़ साल पहले श्याम लाल यादव के पुत्र अमरजीत कुमार ने अनीता से प्रेम विवाह किया था. इस प्रेम विवाह को लड़के के पिता ने स्वीकार नहीं किया जिसके कारण अमरजीत अपनी पत्नी को लेकर बाहर चला गया था. छह महीने पहले एक लड़की का जन्म हुआ. दो दिन पहले पति-पत्नी अपनी बेटी को लेकर गांव वापस आए और ग्रामीण द्वारा पंचायती के बाद सभी लोगों का घर में रहने पर विचार हुआ.  इधर, तीसरे ही दिन पिता श्याम लाल यादव ने बेटे, बहू और पोती को गोली मार दी. गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में हड़कंप मच गया.

पुलिस बोली प्रेम विवाह से नाराज था पिता

गोलीबारी की सूचना नजदीकी थाना पुलिस को दी गई. पुलिस गांव पहुंच कर पूरे मामले की जांच में जुट गई. वहीं गोली मारने के बाद आरोपी पिता वहां से फरार हो गया. हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. वहां तीन लोगों की गोली लगी है. बेहतर इलाज के लिए पावापुरी रेफर कर दिया गया है. आरोपी फरार हो गया, लेकिन पुलिस कार्रवाई करने में जुट गई है. उन्होंने कहा कि प्रेम विवाह से पीता नाराज था. इसी को लेकर या घटना को अंजाम दिया गया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!