Friday, January 10, 2025
HealthPatna

मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत दो नौनिहालों को अहमदाबाद में मिलेगी नई जिंदगी..

मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना ।बेतिया।  पश्चिमी चंपारण के अन्नू और अर्जुन को दिल में छेद का ऑपरेशन होने के बाद अहमदाबाद में नई जिंदगी मिलेगी। बता दें कि अन्नू एक और अर्जुन 12 साल से दिल में छेद की बीमारी से ग्रसित थे। इन दोनों बच्चें के लिए गुरुवार का दिन शुभ रहा। गुरूवार को दोनों बच्चों को 33 वें बैच के साथ इलाज के लिए अहमदाबाद रवाना कर दिया गया। अन्नू जहां मैनाटांड़ प्रखण्ड के हरदिया गांव की रहने वाली हैए वहीं अर्जुन नरकटियागंज प्रखण्ड के अंजुआ की रहने वाला है।

 

 

बेतिया जिला स्वास्थ्य समिति से सिविल सर्जन डॉ बिरेंद्र कुमार चौधरी ने एंबुलेंस को हरी झंडी दिखा कर दोनों बच्चों को डॉ अजीत के साथ पटना रेलवे स्टेशन के लिया रवाना किया। उन्होंने कहा कि पटना से ट्रेन के द्वारा दोनों बच्चों को अहमदाबाद के सत्य साईं अस्पताल में इलाज होगा। बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी गए हैं। 

 

मुफ्त में किया जाएगा उपचार:

डीपीएम सलीम जावेद ने कहा कि अन्नू और अर्जुन दोनों का इलाज सात निश्चय कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत बिल्कुल मुफ्त होगा। इसमें मरीज बच्चा और उसके एक अभिभावक को सरकार अपने खर्चे पर अहमदाबाद ले जाकर उचित इलाज करवाती है। अन्नू और अर्जुन दोनों को जन्म से ही दिल में छेद थाए जिससे उनका सामान्य जीवन प्रभावित हो रहा था।
अन्नू के पिता अजय साह ने कहा कि अन्नू को बार-बार बुखार तथा जल्द ही थकान होने लगता था। वहीं समस्या अर्जुन के पिता भगवान पटेल ने भी अपने बेटे के बारे में बताई।

आइजीआइसी में हुई थी स्क्रीनिंग:

डीपीसी अमित कुमार गुप्ता व आरबीएसके डीसी रंजन कुमार मिश्रा ने कहा कि अहमदाबाद इलाज के लिए जा रहे दोनों ही बच्चों की स्क्रीनिंग पटना स्थित आइजीआइसी में हुई थी। जहां उनके दिल में छेद होने की पुष्टि हुई। इलाज के बाद इनका फॉलोअप भी किया जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!