Saturday, April 19, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;मंत्री ने आरबी कॉलेज में इनडोर स्टोर पथ के पास चबुतरा निर्माण का किया शिल्यानास

दलसिंहसराय,स्थनीय आरबी कालेज परिसर में इनडोर स्टोर पथ के पास मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 14 लाख की लागत से बनी चबुतरा का राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग एवं गन्ना उद्योग विभाग बिहार मंत्री आलोक कुमार मेहता और कला संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने सयुक्त रूप से शिल्यानस किया.
 इस दौरान आरबी कालेज के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में कालेज के प्राचार्य डा.प्रो संजय झा ने मिथिला विधिविधान से दोनो मंत्रियों का स्वागत किया.
 इस दौरान कालेज के प्राचार्य ने कालेज में कला संस्कृति भवन, संगीत वाद्य यंत्र, खेल सामग्री, खेल शिक्षक, छात्राओं के लिए इंडोर, और स्टेडियम निर्माण कराने का आग्रह किया. मंत्री ने समारोह को संबोधित करते हुए कालेज के छात्रों के हित में होने वाले हर मांगो अपनी सहमति देते हुए कहा कि विकास ही हमारा लक्ष्य है.वही मंत्री श्री मेहता ने कला संस्कृति मंत्री से कालेज में मूल भूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का आग्रह किया.मौके पर राजद के मीडिया प्रभारी, राज दीपक, प्रखंड अध्यक्ष मो जाबिर हुसैन, चंदन प्रसाद, अरुण कुमार, रंजीत राय, शोले राय, सोनू सिंह सहित कालेज कर्मी उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!