Thursday, November 21, 2024
Ajab Gajab NewsPatna

Love stories;Facebook पर प्यार.. मंदिर में शादी, 17KM साइकिल चलाकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा,पकड़ लगवाए फेरे..

Love stories in Darbhanga Facebook; दरभंगा: प्यार, इश्क और मोहब्बत.. इनके नाम युवाओं के होश उड़ाने के लिए काफी होते हैं. प्यार में पड़ने वाले को तो सही गलत का इल्म तक नहीं होता. बस प्यार का जुनून और शादी की मंजिल नजर आती है. मामला बिहार के दरभंगा का है. फेसबुक ( love story in bihar) के जरिए लड़का और लड़की की दोस्ती हुई, फिर हुआ प्यार. बिरौल थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी विकास और कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के हरौली निवासी चंचल का लगभग दो वर्ष पूर्व फेसबुक(love story) से दोस्ती हुई. कुछ दिन बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. इस बीच दोनों की कई बार मुलाकातें भी हुई.

समीउल्लाह, आरोपी को गिरफ्तार करने की मांगदो वर्ष पूर्व फेसबुक (love story) से हुई थी दोनों की दोस्ती: बिरौल थाना क्षेत्र के रसलपुर निवासी विकास कुमार झा को कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के हरौली निवासी चंचल कुमारी से लगभग दो वर्ष पूर्व फेसबुक से दोस्ती हुई और दोनों के बीच बात होने लगी. कुछ दिन बाद दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. इस बीच दोनो की कई बार मुलाकात भी हुई. वहीं दोनो का प्यार इस कदर परवान चढ़ा की शनिवार प्रेमी साइकिल पर सवार होकर अपने घर से 17 किलोमीटर दूर प्रेमिका के घर पहुंचा. फिर दोनों प्रेमी युगल साइकिल पर सवार होकर भाग निकले. कुशेश्वरस्थान पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. लेकिन परिवार के रजामंदी के बाद दोनों का मंदिर में शादी करा दी गई.

दोनों परिवार की सहमती के बाद मंदिर में हुई शादी : घर से भागने के क्रम में रात्रि 12 बजे बेर चौक के पास गस्ती कर रहे कुशेश्वरस्थान थाना की पुलिस की नजर प्रेमी युगल पर पड़ी. पुलिस ने साइकिल पर सवार दोनों प्रेमी युगल को रोकर पूछताछ की और दोनों को थाना लाकर इसकी सूचना दोनों के परिजन को दिया. सूचना मिलते ही दोनों के परिवार वाले रविवार की सुबह थाना पहुंचे. प्रेमी युगल अंतर्जातीय होने से इनके परिवार के लोग इस शादी के लिए सहमत नहीं हो रही थी. काफी मशकत के बाद दोनों परिवार के लोग शादी के लिए तैयार हुए.

जिसके बाद दोनों प्रेमी युगल(love story) का शादी मंदिर में सम्पन्न हुआ. इस प्रेमी युगल की शादी देखने के लिए लोगों का भीड़ लगी रही.

(Love stories)

error: Content is protected !!