Thursday, December 26, 2024
Patna

छत्तीसगढ़ की लड़की अपने प्यार को पाने पहुंची लखीसराय, 48 घंटे से थाने में कर रही इंतजार..

लखीसराय के पीरी थाना में बीते 48 घंटे से छत्तीसगढ़ की एक लड़की अपने प्यार को पाने के लिए बैठी हुई है. लेकिन वहीं उसका प्यार उसे कबूल करने को तैयार नहीं हो रहा है. लड़की द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि दो साल पहले युवक ने उससे प्यार और फिर शादी की, ब्याह के बाद दोनों साथ रह रहे थे. जिसके बाद युवक इसी वर्ष जुलाई में अपने घर अभयपुर भाग आया था.

48 घंटे से थाना में प्यार पाने का युवती कर रही इंतजार
बता दें कि लड़की छत्तीसगढ़ की बताई जा रही है वहीं लड़का अभयपुर के कस्बा पंचायत के निवासी प्रभात रंजन पांडे का पुत्र अभिषेक कुमार बताया गया है. पिछले 48 घंटे से थाने में मदद की गुहार लगा रही युवती बता रही है कि दो साल पूर्व उसकी शादी अभिषेक के साथ दिल्ली में हुई थी तथा दो साल से वह अभिषेक कुमार के साथ दिल्ली में ही रह रही थी. 14 जुलाई 2022 को अभिषेक अपने घर अभयपुर आया हुआ था, जिसके बाद भी उसका फोन से संपर्क बना रहा. युवती के अनुसार अभिषेक की मां से भी लड़की की बातचीत होती थी. साथ ही लड़की लड़के के बड़े भाई का नाम कन्हैया लाल पांडे तथा लड़के के माता का नाम मुन्नी देवी बतायी है.

मंदिर में दोनों ने की थी शादी
युवती ने बताया कि उसके पास अभिषेक कुमार का आधार कार्ड तथा अन्य दस्तावेज भी लड़की के पास मौजूद है. लड़की बताती है कि उसने मंदिर में शादी की थी. लड़की ने बताया कि वो कोर्ट में शादी करना चाहती थी परंतु लड़का बात को टाल-मटोल कर रहा था. साथ ही लड़की का आरोप है कि जब वह लड़के के पिता प्रभात रंजन पांडे से संपर्क करना चाही तो उन्होंने नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया.

लड़का दूसरी शादी करने जा रहा है
वहीं लड़की बता रही है कि लड़के के द्वारा अब धमकी दिया जाता है कि बिहार आओगी तो पेट्रोल छिड़क के आग लगा देंगे. साथ ही लड़का दूसरी शादी करने जा रहा है. जिसकी सूचना के बाद वो बिहार के पीरी बाजार थाना में मदद के लिए आयी है.

युवती अपने भाई व एक ममेरी बहन के साथ थाना में मौजूद
इस संबंध में पीरी बाजार के प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि लड़के के परिवार वालों को बताया गया है कि वो लड़की को स्वीकार कर ले, अन्यथा उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. लड़की अपने भाई व एक ममेरी बहन के साथ थाना में ही मौजूद है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!