Wednesday, January 22, 2025
Jobs VacancyEducationPatna

केवल इंटरव्यू देकर पाएं सरकारी JOB, बस आनलाइन आवेदन के दौरान नहीं होनी चाहिए गलती..

Job,नलिनी रंजन, पटना : अपराध अनुसंधान की गहराइयों को जांचने के लिए वरीय वैज्ञानिक सहायक की नियुक्ति होगी। इसके लिए अपराध अनुसंधान विभाग ने अपने विधि विज्ञान प्रयोगशाला में वरीय वैज्ञानिक सहायक की नियुक्ति के लिए बिहार कर्मचारी सेवा आयोग (बीएसएससी) को अधियाचना भेजी गई है। इसके तहत 13 प्रकार के पदनाम पर एक सौ नियुक्ति होगी। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी 22 नवंबर से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।JOB

24 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन

आवेदन के लिए अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2022 निर्धारित है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि आनलाइन आवेदन करते समय अपने आवश्यक प्रमाण पत्र की जांच कर उसे जरूर अपलोड करें। एक बार आनलाइन आवेदन सबमिट करने के बाद किसी प्रकार की प्रविष्टियों में सुधार संभव नहीं होगा। आयोग ने स्पष्ट किया है कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला की एक से अधिक प्रशाखाओं के लिए एक ही आनलाइन आवेदन करेंगे। उम्मीदवार जिन प्रशाखाओं के लिए प्राथमिकता अंकित नहीं करेंगे, उन प्रशाखाओं के लिए उनके अभ्यर्थित्व पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। आवेदन के लिए अनुभव के रूप में किसी विधि विज्ञान प्रयोगशाला में कम से कम एक वर्ष काम करने का अनुभव चाहिए। फारेंसिक साइंस में अनुभव की अनिवार्यता नहीं है।JOB

केवल साक्षात्कार के आधार पर होगा चयन
वरीय वैज्ञानिक सहायक के पद पर उम्मीदवारों की चयन शैक्षणिक योग्यता, अनुभव एवं साक्षात्कार के आधार पर होना है। इसमें मैट्रिक, इंटर, स्नातक या बीटेक, पीजी या एमटेक के अंक व साक्षात्कार के अंक के साथ-साथ पटना, भागलपुर एवं मुजफ्फरपुर में रहकर राज्य की विधि विज्ञान प्रयोगशाला में कार्यानुभव के लिए अधिकतम 20 अंक दिए जाएंगे। साक्षात्कार 20 अंकाें के लिए होगा।JOB

वरीय वैज्ञानिक सहायक के इन पदों पर होगी नियुक्ति

– पदनाम कुल पद
– भौतिकी 03
– आग्नेयास्त्र 27
– फोटो 13
– साइबर 05
– सामान्य रसायन 02
– विष विज्ञान 14
– विस्फोटक 05
– नारकोटिक्स 06
– जीव विज्ञान 13
– डीएनए 02
– पालिग्राफी 04
– नारको एनालाइसिस 06

Kunal Gupta
error: Content is protected !!