Monday, November 25, 2024
Indian RailwaysPatnaSamastipurVaishali

Indian Railway; बरौनी जं.पर एनआई कार्य हेतु हावड़ा- रक्सौल एक्सप्रेस सहित दर्जनों train के परिचालन में बदलाव,यहाँ देखे डिटेल..

Indian Railway;सोनपुर मंडल के बरौनी जं. पर 02.12.2022 से 08.12.2022 तक प्री-एनआई/एनआई कार्य किया जाना है । इस कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है –

(क) रद्द Train (मेल/एक्सप्रेस):-(Indian Railway) national Train enquiry

1.गाड़ी सं. 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस – 03.12.22 से 08.12.22 तक

2. गाड़ी सं. 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस – 04.12.22 से 09.12.22 तक

3.गाड़ी सं. 15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस – 06.12.22 से 08.12.22 तक

4. गाड़ी सं. 15554 जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस – 05.12.22 से 07.12.22 तक

5.गाड़ी सं. 15713 कटिहार-पटना एक्सप्रेस – 06.12.22 से 08.12.22 तक

6.गाड़ी सं. 15714 पटना-कटिहार एक्सप्रेस – 06.12.22 से 08.12.22 तक

7.गाड़ी सं. 13227 सहरसा-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस – 06.12.22 से 08.12.22 तक

8.गाड़ी सं. 13228 राजेन्द्रनगर-सहरसा एक्सप्रेस – 06.12.22 से 08.12.22 तक

9. गाड़ी सं. 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल – 04.12.22 से 08.12.22 तक

10. गाड़ी सं. 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल – 05.12.22 से 09.12.22 तक

11. गाड़ी सं. 13205 सहरसा-पाटलिपुत्र स्पेशल – 05.12.22 एवं 06.12.22 को

12. गाड़ी सं. 13206 पाटलिपुत्र-सहरसा स्पेशल – 06.12.22 एवं 07.12.22 को

13. गाड़ी सं. 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस – 05.12.22 से 08.12.22 तक (Indian Railway)

14. गाड़ी सं. 18625 पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस – 06.12.22 से 09.12.22 तक

15. गाड़ी सं. 15527 जयनगर-पटना एक्सप्रेस – 06.12.22 से 08.12.22 तक

16. गाड़ी सं. 15528 पटना-जयनगर एक्सप्रेस – 06.12.22 से 08.12.22 तक

17. गाड़ी सं. 13021 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस – 05.12.22 से 07.12.22 तक

18. गाड़ी सं. 13022 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस – 06.12.22 से 08.12.22 तक (Indian Railway)

19. गाड़ी सं. 12567 सहरसा-पटना एक्सप्रेस – 06.12.22 से 08.12.22 तक

20. गाड़ी सं. 12568 पटना-सहरसा एक्सप्रेस – 06.12.22 से 08.12.22 तक

national Train enquiry

 

ख:रद्द train (पैसेंजर):-(Indian Railway)

1. गाड़ी सं. 05233/34 बरौनी-समस्तीपुर-बरौनी डेमू स्पेशल-  06.12.22 से 08.12.22 तक

2. गाड़ी सं. 05235/36 बरौनी-सोनपुर-बरौनी डेमू स्पेशल  –  06.12.22 से 08.12.22 तक

3. गाड़ी सं. 03315 कटिहार-समस्तीपुर मेमू स्पेशल –
06.12.22 से 09.12.22 तक

4. गाड़ी सं. 03316 समस्तीपुर-कटिहार मेमू स्पेशल – 06.12.22 से 08.12.22 तक

5. गाड़ी सं. 05249 कटिहार-बरौनी मेमू स्पेशल – 06.12.22 से 08.12.22 तक(Indian Railway)

6. गाड़ी सं. 05250 बरौनी-कटिहार मेमू स्पेशल – 06.12.22 से 09.12.22 तक

7. गाड़ी सं. 05501 बरौनी-समस्तीपुर मेमू स्पेशल – 06.12.22 से 08.12.22 तक

8. गाड़ी सं. 05502 समस्तीपुर-बरौनी मेमू स्पेशल – 05.12.22 से 08.12.22 तक

9.  गाड़ी सं. 03380 पटना-बरौनी मेमू स्पेशल – 05.12.22 से 07.12.22 तक

10. गाड़ी सं. 03379 बरौनी-पटना मेमू स्पेशल – 07.12.22 से 09.12.22 तक

11. गाड़ी सं. 03296 पाटलिपुत्र-बरौनी मेमू स्पेशल – 05.12.22 से 07.12.22 तक

12. गाड़ी सं. 03295 बरौनी-पाटलिपुत्र मेमू स्पेशल – 06.12.22 से 08.12.22 तक

13. गाड़ी सं. 03218 दानापुर-बरौनी मेमू स्पेशल – 06.12.22 से 08.12.22 तक

14. गाड़ी सं. 03217 बरौनी-दानापुर मेमू स्पेशल – 07.12.22 से 09.12.22 तक

(ग) परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेने:-(Indian Railway)

1. दिनांक 06.12.22 से 08.12.22 तक सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस वाया खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर चलायी जायेगी ।

2. दिनांक 06.12.22 एवं 07.12.22 को राजेन्द्रनगर एवं कामाख्या से खुलने वाली गाड़ी सं. 13248/13247 राजेन्द्रनगर-कामाख्या- राजेन्द्रनगर कैपिटल एक्सप्रेस किउल-जमालपुर -मुंगेर-सब्दलपुर-खगड़िया के रास्ते चलायी जायेगी ।

3. दिनांक 06.12.22 से 08.12.22 तक सियालदह एवं बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 13105/13106 सियालदह-बलिया-सियालदह एक्सप्रेस मोकामा-पटना-पाटिलपुत्र-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी ।

4. दिनांक 05.12.22 से 07.12.22 तक डिब्रूगढ़ से खुलने वाली गाड़ी सं. 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस वाया खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी ।

5. दिनांक 04.12.22 एवं 05.12.22 को लालगढ़ से खुलने वाली गाड़ी सं. 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलायी जायेगी ।

6. दिनांक 05.12.22 से 07.12.22 तक जोगबनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12487 जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस वाया खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर -हाजीपुर-पाटलिपुत्र के रास्ते चलायी जायेगी ।(Indian Railway)

7. दिनांक 05.12.22 से 07.12.22 तक आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 12488 आनंद विहार-जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस वाया पाटलिपुत्र-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर -नरहन-खगड़िया के रास्ते चलायी जायेगी ।

8. दिनांक 05.12.22 से 07.12.22 तक कटिहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस वाया खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर के रास्ते चलायी जायेगी ।

9. दिनांक 05.12.22 से 07.12.22 तक अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस वाया समस्तीपुर-नरहन-खगड़िया के रास्ते चलायी जायेगी ।

10. दिनांक 05.12.22 से 07.12.22 तक दिल्ली एवं अलीपुरद्वार से खुलने वाली गाड़ी सं. 15484/15483 दिल्ली-अलीपुरद्वार-दिल्ली महानंदा एक्सप्रेस पटना-मोकामा-किउल- मालदा टाउन-कुमेदपुर-किशनगंज के रास्ते चलायी जायेगी ।

11. दिनांक 05.12.22 को सिलचर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14037 सिलचर-नई दिल्ली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस मालदा टाउन-किउल-मोकामा-पटना- दानापुर के रास्ते चलायी जायेगी ।(Indian Railway)

12. दिनांक 05.12.22 को फिरोजपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14620 फिरोजपुर-अगरतला त्रिपुर सुंदरी एक्सप्रेस पटना-किउल-मालदा टाउन के रास्ते चलायी जायेगी ।

13. दिनांक 05.12.22 को बाड़मेर खुलने वाली गाड़ी सं. 15631 बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस किउल-जमालपुर-मुंगेर-सब्दलपुर-खगड़िया के रास्ते चलायी जायेगी ।

14. दिनांक 06.12.22 को कटिहार खुलने वाली गाड़ी सं. 28182 कटिहार-टाटा एक्सप्रेस खगड़िया-सब्दलपुर-मुंगेर-जमालपुर-किउल के रास्ते चलायी जायेगी ।.

Indian Railway

15. दिनांक 05.12.22 को डिब्रूगढ़ खुलने वाली गाड़ी सं. 13281 डिब्रूगढ़-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस खगड़िया-मुंगेर-किउल के रास्ते चलायी जायेगी ।

16. दिनांक 06.12.22 को सहरसा खुलने वाली गाड़ी सं. 22914 सहरसा-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस खगड़िया-मुंगेर-किउल के रास्ते चलायी जायेगी ।

17. दिनांक 06.12.22 को नाहरलगुन से खुलने वाली गाड़ी सं. 22411 नाहरलगुन आनंद विहार अरूणाचल एक्सप्रेस वाया खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के रास्ते चलायी जायेगी ।

18. दिनांक 07.12.22 को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 15529 सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस वाया खगड़िया-नरहन-समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी ।

19. दिनांक 07.12.22 को गुवाहाटी से खुलने वाली गाड़ी सं. 22449 गुवाहाटी-नई दिल्ली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस वाया किशनगंज-कुमेदपुर-मालदा टाउन-किउल-मोकामा -पटना-दानापुर के रास्ते चलायी जायेगी ।(Indian Railway)

20. दिनांक 06.12.22 को भगत की कोठी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15623 भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस किउल-जमालपुर-मुंगेर-सब्दलपुर-खगड़िया के रास्ते चलायी जायेगी ।

21. दिनांक 07.12.22 को बीकानेर खुलने वाली गाड़ी सं. 15633 बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस किउल-जमालपुर-खगड़िया के रास्ते चलायी जायेगी ।

22. दिनांक 07.12.22 को टाटा खुलने वाली गाड़ी सं. 28181 टाटा-कटिहार एक्सप्रेस किउल-जमालपुर-खगड़िया के रास्ते चलायी जायेगी ।

23. दिनांक 07.12.22 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल खुलने वाली गाड़ी सं. 15645 लोकमान्य तिलक-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस किउल-जमालपुर-खगड़िया के रास्ते चलायी जायेगी ।(Indian Railway)

24. दिनांक 07.12.22 को कामाख्या खुलने वाली गाड़ी सं. 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस खगड़िया-मुंगेर-किउल के रास्ते चलायी जायेगी ।

25. दिनांक 07.12.22 को डिब्रूगढ़ खुलने वाली गाड़ी सं. 15646 डिब्रूगढ़-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस खगड़िया-मुंगेर-किउल के रास्ते चलायी जायेगी ।

Indian Railway

 

(घ) आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली train:-(Indian Railway)

1. दिनांक 06.12.22 एवं 07.12.22 को ग्वालियर से खुलने वाली गाड़ी सं. 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस का आंशिक समापन छपरा में किया जायेगा ।

2. दिनांक 07.12.22 एवं 08.12.22 को बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ छपरा से किया जायेगा ।

3. दिनांक 03.12.22 से 08.12.22 तक गाड़ी सं. 03284 पटना-बरौनी मेमू स्पेशल का आंशिक समापन विद्यापतिधाम में किया जायेगा तथा यहीं से यह 03283 बरौनी-पटना मेमू बनकर खुलेगी ।

4. दिनांक 03.12.22 से 05.12.22 तक बांद्रा टर्मिनस से खुलने वाली गाड़ी सं. 19037 बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस का आंशिक समापन मुजफ्फरपुर में किया जायेगा ।(Indian Railway)

5. दिनांक 06.12.22 से 08.12.22 तक बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 19038 बरौनी-बांद्रा अवध एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ मुजफ्फरपुर से किया जायेगा ।

6. दिनांक 04.12.22 से 06.12.22 तक अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस का आंशिक समापन दानापुर में किया जायेगा ।

7. दिनांक 06.12.22 से 08.12.22 तक बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ दानापुर से किया जायेगा ।

(ड़) पुनर्निधारित कर चलायी जाने(Indian Railway)वाली train:-

1. दिनांक 03.12.22 एवं 05.12.22 को गाड़ी सं. 05263 कटिहार-समस्तीपुर मेमू स्पेशल कटिहार से 120 मिनट की देरी से खुलेगी ।

2. दिनांक 02.12.22 एवं 04.12.22 को गाड़ी सं. 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से 75 मिनट की देरी से खुलेगी ।

3. दिनांक 03.12.22 एवं 05.12.22 को गाड़ी सं. 12568 पटना-सहरसा राज्य रानी एक्सप्रेस पटना से 60 मिनट की देरी से खुलेगी ।

4. दिनांक 03.12.22 एवं 05.12.22 को गाड़ी सं. 03367 कटिहार-सोनपुर मेमू स्पेशल कटिहार से 240 मिनट की देरी से खुलेगी ।

5. दिनांक 03.12.22 को गांधीधाम से खुलने वाली गाड़ी सं. 15667 गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस गांधीधाम से 120 मिनट की देरी से खुलेगी ।

*(च) नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेने:-(Indian Railway)

1. दिनांक 02.12.22 एवं 04.12.22 को पटना से खुलने वाली गाड़ी सं. 12568 पटना-सहरसा राज्य रानी एक्सप्रेस को मोकामा और दिनकर ग्राम सिमरिया के बीच 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।

2. दिनांक 05.12.22 को बलिया से खुलने वाली गाड़ी सं. 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस को छपरा और बरौनी के बीच 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।

3. दिनांक 02.12.22 को मैसूर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12578 मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस को पटना और दिनकर ग्राम सिमरिया के बीच 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।

4. दिनांक 04.12.22 को उधना से खुलने वाली गाड़ी सं. 22564 उधना-जयनगर अंत्योदय एक्सप्रेस को पटना और दिनकर ग्राम सिमरिया के बीच 150 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।

5. दिनांक 02.12.22 को ओखा से खुलने वाली गाड़ी सं. 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस को पटना और दिनकर ग्राम सिमरिया के बीच 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।

(Indian Railway)

Editing:kunal gupta

error: Content is protected !!