Thursday, January 23, 2025
VaishaliCareerEducationPatna

IAS story ;पटना के अरुण सर के 15 छात्रों ने BPSC में लाया अच्छा रैंक,गंगा घाट पर देते हैं मुफ्त शिक्षा..

IAS story..Patna ke Arun Sir : बिहार की 67वीं बीपीएससी परीक्षा (BPSC result) के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं, जिसमें पटना समेत राज्य के तमाम हिस्सों से शामिल होने वाले कई उम्मीदवारों ने अच्छी रैंक हासिल कर अपने नाम का परचम लहराया है। वही बीपीएससी के नतीजे सामने आने के बाद एक पूर्व आईएएस अधिकारी अरुण (IAS Arun sir story) सर का नाम खासा चर्चा बटोर रहा है और ऐसा इसलिए क्योंकि अरुण सर की मुफ्त कोचिंग क्लास (Free Arun Sir Coaching Class) में बैठने वाले 35 में से 15 छात्रों ने बीपीएससी पीटी की परीक्षा में बाजी मारी है।

पटना गंगा घाट पर फ्री कोचिंग सेंटर चलाते हैं अरुण सर
पटना के एनआईटी गंगा घाट पर अरुण सर (IAS Arun sir story)एक फ्री कोचिंग सेंटर चलाते हैं, जहां वह तड़के सुबह ठंडी लहरों और ठंडी हवाओं के बीच चिड़ियों की चहचहाहट के साथ बच्चों को शिक्षा का पाठ पढ़ाते हैं। अरुण सर से पढ़ने पटना समेत कई आसपास के इलाकों के बच्चे आते हैं। उनका यह मुफ्त कोचिंग सेंटर काफी फेमस है।

IAS Arun sir story

 

अरुण सर (IAS Arun sir story) अपने इस कोचिंग सेंटर को धर्म, जाति, रंगभेद, लिंग, गरीबी-अमीरी के बैरियर से दूर रख बच्चों को गंगा घाट पर बनी सीढ़ियों पर बैठाकर एक साथ पढ़ाते हैं। इस दौरान वह अपनी क्लास में उन्हें बारीकी से यूपीपीएससी और बीपीएससी की परीक्षा में बैठने के लिए तैयार करते हैं। आज उनके इसी कोचिंग सेंटर के चलते 35 में से 15 बच्चों ने अपने नाम के साथ-साथ अरुण सर का नाम भी रोशन कर दिया है।

बेहद खास है अरुण सर के पढ़ाने का अंदाज
पटना के गंगा घाट पर अपना मुफ्त कोचिंग सेंटर चलाने वाले अरुण सर (IAS Arun sir story) की हर क्लास की शुरुआत अखबार से होती है। पहले हर खबर का अरुण सर पहले विश्लेषण करते हैं। उसके बाद वह पॉलिटिक्स, इकनॉमिक्स से लेकर इतिहास से जुड़ी इन खबरों पर गहराइयों के साथ बच्चों से चर्चा भी करते हैं।

अखबार से होती है क्लास की शुरुआत

पटना के गंगा घाट पर अरुण सर

(IAS Arun sir story) की क्लास हर दिन अखबार से होती है. हर खबर का अरुण सर पहले विश्लेषण करते हैं. उसके बाद पॉलिटिक्स, इतिहास और इकोनॉमी से इन खबरों को जोड़ते हुए उसका गहराई से विश्लेषण करते हैं.

शिक्षा के क्षेत्र में वरदान है अरुण सर- छात्र

Bpsc की परीक्षा में अपने नाम और अरुण सर (IAS Arun sir) द्वारा सिखाए गए गुरों का परचम लहराने वाले छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अरुण सर को दिया है। इतना ही नहीं इन छात्रों का ये भी कहना है कि निस्वार्थ भाव से हम लोगों को पढ़ाने वाले अरुण सर शिक्षा के क्षेत्र में वरदान है।

IAS Arun sir story

 

पूर्व आईएसएस अधिकारी रह चुके हैं अरुण कुमार

(IAS Arun sir)बता दें कि पटना के गंगा घाट पर छात्रों को पढ़ाकर bpsc जैसी परीक्षा में सफलता दिलाने वाले अरुण कुमार(IAS Arun sir story) सेंट्रल विजिलेंस में कमिश्नर के पद पर रह चुके हैं. फिलहाल वीआरएस लेने के बाद वे गंगा घाट पर छात्रों को शिक्षा दान दे रहे हैं. अरुण सर सिंहवाहिना पंचायत के मुखिया भी है. खास बात यह है कि बिहार में उनके नाम सर्वाधिक मतों से जीतने का रिकॉर्ड भी दर्ज है.

अरुण सर से जब प्रभात खबर की टीम ने पूछा कि वे पंचायत के विकास और छात्रों को पढ़ाने को लेकर किस तरह से समांजस्य बिठैते है, तो उन्होंने कहा कि छात्रों को पढाना उनकी रुची है. जबकि पंचायत का विकास उनकी जिम्मेवारी है. उन्होंने कहा कि अगर नियत साफ हो, तो समांजस्य बिठाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होती है.

(IAS Arun sir story)

Editing: kunal gupta.

error: Content is protected !!