Monday, November 25, 2024
Patna

महिला सिपाही ने की खुदकुशी, कान में लगा था हेडफोन, जीजा के भाई से तय हुई थी शादी..

महिला आत्महत्या करती है: के कोतवाली थाना क्षेत्र की पंचायती अखाड़ा मोहल में जवानों के साथ जवानों की खुदकुशी होती है। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने जांच की। महिला सिपाही 112 Vair को ktaur प r प ran kaya thay rabak raburak r उसके r उसके r उसके उसके उसके उसके भविष्य में देखी गई आँखों से देखा गया।

पार्टनर ने झटके से शरीर को देखा

 

मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. इसके बाद सिटी एसपी अशोक प्रसाद, सिटी डीएसपी पीएन साहू , कोतवाली थाना के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. महिला सिपाही अंशु कुमारी 112 गश्ती वाहन पर ड्यूटी के रूप में तैनात थी. वह पंचायती अखाड़ा मोहल्ले में किराए के मकान में रह रही थी. सोमवार जब वह ड्यूटी पर नहीं पहुंची तो  उसके साथ रहने वाले पुलिसकर्मी उसके घर पहुंचा. काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी नहीं खोला तो खिड़की से झांक कर देखा. अंशु कुमारी का शव रस्सी से लटकता नजर आया. इसके बाद वरीय अधिकारियों को सूचना दी गई. महिला के कान में हेडफोन भी लगा था.

औरंगाबाद की रहने वाली पुलिसकर्मी की जीजा के भाई से शादी हुई थी तय

अंशु कुमारी औरंगाबाद जिला के हसपुरा की रहने वाली थी. बताया जा रहा है उसके बहनोई के भाई से उसकी शादी भी तय की गई थी. मौके पर पहुंचे सिटी एसपी अशोक प्रसाद ने बताया कि रविवार देर रात अंशु कुमारी ड्यूटी कर वापस अपने कमरे पर लौट गई थी. फिर दरवाजा बंद करके सो गई, लेकिन अहले सुबह काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला तो खिड़की से झांक कर देखा गया. वहां पंखे के सहारे उसका शव लटका हुआ पाया गया. इसके बाद शव को उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया.

आसपास के कमरों में रहने वाली महिला सिपाहियों से पूछताछ

घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. प्रथम दृष्टया में सुसाइड का मामला प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. उन्होंने कहा कि आसपास के कमरों में भी महिला सिपाही किराए पर रह रही हैं. उनसे भी पूछताछ की जा रही है. मृतक का मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है. सीडीआर निकाला जाएगा और मामले की जांच की जाएगी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!