हिंदुस्तान उर्वरक एंड रसायन लिमिटिड(HURL), बरौनी संयंत्र से उत्पादन शुरू,1290 टन यूरिया से लदा पहला रेक रवाना..
सोनपुर:लगभग 1290 टन ( 27300 पैकेट) लदा यूरिया का पहला रेक आज हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड, बरौनी संयंत्र से बरौनी में नवनिर्मित गति शक्ति कार्गो टर्मिनल के द्वारा जमुई तक के लिए लोड किया गया।
हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड द्वारा बरौनी में अत्याधुनिक, पर्यावरण के अनुकूल और ऊर्जा कुशल प्राकृतिक गैस आधारित नए उर्वरक परिसर की स्थापना कि गई है ।
बरौनी संयत्र नीम लेपित यूरिया का प्रतिदिन 3800 मीट्रिक टन का उत्पादन करेगी ज़िसे रेलवे के माध्यम से भेजा जाना शुरू हो गया है।
विदित हो कि पूर्व मध्य रेल के लिए गति शक्ति कार्गो टर्मिनल के रूप में विकसित और अधिसूचित अब तक का पहला टर्मिनल बरौनी में स्थापित किया गया है, जिससे आने वाले दिनों में रेलवे के माध्यम से प्रतिदिन लगभग 3000 टन यूरिया बिहार एवं अन्य प्रदेशों में भेजे जाएंगे.