Monday, November 25, 2024
Patna

बर्थडे पार्टी में लोगों ने की नर्तकी से साथ डांस करने की डिमांड,मना करने पर सिंगर और डांसर को मारी गोली.

Harsh Firing in Bihar: भोजपुर: बिहार के भोजपुर में मंगलवार की रात बीडीसी के बेटे के जन्मदिन पर नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान नर्तकी भी पहुंची. वहां कुछ खास गाने पर डांस की डिमांड की गई और नर्तकी को वहां मौजूद लोगों ने अपने साथ डांस करने को कहा तो नर्तकी और गायक ने मना कर दिया. इसे लेकर विवाद हुआ और फिर हर्ष फायरिंग की गई. इस दौरान नर्तकी और गायक को गोली लग गई. गोली की आवाज सुनकर अफरा-तफरी मच गई. घटना संदेश थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में घटी है.  

साथ डांस करने के विवाद में गोलीबारी

 

पुलिस अधीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि संदेश थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में मंगलवार की रात में बीडीसी के पुत्र के जन्मदिन पर नाच कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें नर्तिका भी आई थी. सलेमपुर गांव में जब ये कार्यक्रम चल रहा था उसी दौरान कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे गायक और नर्तकी से कुछ विशेष गानों की डिमांड हुई. उसको पसंद करने और ना करने को लेकर वहां दोनों के बीच बहस हुई और गोली चलाई गई जिसमें नर्तकी और गायक को गोली लग गई. गोली लगने के कारण नर्तकी और गायक गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर है.

घटनास्थल और साक्ष्य को छुपाने की कोशिश

पुलिस ने कहा कि घटना को दूसरी रूपरेखा देने की कोशिश की गई थी. घटनास्थल जो वास्तविक रूप से था उस जगह घटना को ना दिखाकर बताया गया कि रास्ते में उनपर किसी तरीके से अपराधकर्मी ने गोलीबारी की है. इलाज कराने लेकर आए व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया. उसने स्वीकार किया है और टेंट वाले की भी गिरफ्तारी की गई है जिसने साक्ष्य छुपाने के लिए घटनास्थल पर गिरे ब्लड को छुपाया था.

ग्रामीण बोले गोली लगने पर खेत में गिरी थी लड़की

आसपास के ग्रामीण द्वारा बताया गया कि गोलीबारी की घटना सलेमपुर गांव में ही हुई थी. दर्द से चिल्लाने के क्रम में अनबैलेंस होकर नर्तकी खेत में गिरी थी जिसको वहां के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचाया था. इसमें प्राइवेट हॉस्पिटल की भी मदद लेने के लिए कोशिश की गई थी, लेकिन कुछ कारणों से हॉस्पिटल कर्मियों द्वारा मरीज लेने से मना कर दिया था. इसके कारण उन लोगों ने सरकारी हॉस्पिटल में नर्तकी और गायक भर्ती किया.

पांच लोग गिरफ्तार

पंचायत समिति सदस्य नीतू देवी सहित पांच लोगों की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस के पास कुछ वीडियो है जिसके आधार पर और लोगों की तलाश करने में पुलिस जुटी है. बर्थडे पार्टी में हर्ष फायरिंग के दौरान ही नर्तकी को गोली लगी है. हर्ष फायरिंग पहले भी हुई थी, लेकिन लोगों से मेरी अपील है कि अगर आपके घर में इस तरह की कार्यक्रम है तो आप लोग स्थानीय पुलिस टीम को सूचना दें ताकि पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचे और अप्रिय घटना होने से बचा जा सके.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!