Wednesday, November 27, 2024
Indian RailwaysSamastipur

समस्तीपुर;गरीब रथ के साइड मिडिल बर्थ वाले काेच में आरएसी सेवा खत्म,यात्रियों को मिलेगा राहत.

समस्तीपुर।रेल मंडल समस्तीपुर से चलने वाली गरीब रथ के बोगियों में उपलब्ध साइड मिडिल बर्थ पर आरएसी का प्रावधान अब खत्म हो गया है। ट्रेन की बोगियों में भीड़ कम करने के लिए रेलवे मंत्रालय ने यह फैसला लिया है। इस फैसले के बाद अब गरीब रथ की बोगियों में सीट के बराबर ही यात्री सफर कर पाएंगे। पहले साइड मिडिल बर्थ पर आरएसी दिए जाने से ट्रेन की बोगियों में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती थी। इससे यात्रियों को बैठने उठने में परेशानी होती थी। रेलवे मंत्रालय के आदेश के बाद मंडल प्रशासन ने मंडल के सभी रिजर्वेशन सेंटरों को यह जानकारी देते हुए अब आगे से गरीब रथ में साइड मिडिल बर्थ पर आरएसी नहीं देने का आदेश जारी किया है। इस आदेश गुरुवार से लागू कर दिया गया है। डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि गरीब रथ में साइड मिडिल बर्थ पर से आरएसी हटाने पर यात्रियों को राहत मिलेगी।‌ ट्रेन की बोगी में कम यात्री सफर करेंगे।

सहरसा-अमृतसर के बीच चलने वाली गरीब रथ की बोगियों में है साइड मिडिल बर्थ

रेलवे सूत्रों ने बताया कि समस्तीपुर रेल मंडल से चलने वाली 2203 सहरसा अमृतसर गरीब रथ की बोगियों में साइड मिडिल बर्थ का प्रावधान है। इन बोगियों में पूर्व से आरएसी दिया जाता है। इस कारण बोगी में यात्रियों की संख्या 100 के करीब हो जाती है जिससे लोगों को बैठने उठने तक में परेशानी होती है। आरएसी का प्रावधान खत्म होने पर सभी बर्थ रह जाएंगे जिससे बोगी में अतिरिक्त यात्रियों का भीड़ नहीं होगी। ‌

बोगी में 78 यात्री करेंगे सफर

इस ट्रेन में प्रत्येक सीट या बर्थ के बीच की दूरी कम है और प्रत्येक कोच में अन्य ट्रेनों की वातानुकूलित डिब्बों की तुलना में अधिक सीटें और बर्थ हैं। गरीब रथ में बैठने के लिए 3-टियर में 78 सीटें होती हैं। साइड मिडिल बर्थ पर आरएसी का प्रावधान खत्म होने पर अभी ट्रेन की एक बोगी में 78 यात्री ही सफर करेंगे। आरएसी दिए जाने के कारण 100 के करीब यात्री सफर करते थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!