Wednesday, January 15, 2025
Patna

Graduate Chai Wali:प्रियंका गुप्ता के साथ हो गया ‘धोखा’! फूट-फूट कर रोईं, काम भी बंद किया..

Graduate Chai Wali Bihar: ‘पटना: राजधानी पटना में कुछ महीने पहले वीमेंस कॉलेज (Womens College) के पास ‘ग्रेजुएट चाय वाली’ (Graduate Chai Wali) के नाम से प्रियंका गुप्ता (Priyanka Gupta) ने स्टॉल लगाकर खूब सुर्खियां बटोरीं. इसके बाद यहां से उन्होंने अपने स्टॉल को शिफ्ट कर लिया और वो बोरिंग रोड चली गईं. फिर अन्य जगह भी स्टॉल खोला.

बीच में कुछ दिनों पहले पटना नगर निगम (Patna Nagar Nigam) ने उनके ठेले को भी हटा दिया था जिसके बाद वे लालू प्रसाद यादव के पास तक पहुंच गईं. अब फिर ऐसा कुछ हुआ है कि उन्होंने काम ही बंद करने का फैसला कर लिया है. सोमवार को प्रियंका गुप्ता का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो फूट-फूट कर रो रही हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!