Friday, January 24, 2025
Vaishali

छठ पर जिसके लंबी उम्र की मांगी दुआ वही बना हत्यारा, पारिवारिक विवाद में बेटे ने ली मां की जान.

पटना।
अररिया के फारबिसगंज थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा गांव में सोमवार को छठ घाट से वापस घर आने के बाद परिवारिक विवाद में बेटे ने 65 वर्षीया बूढ़ी मां की हत्या कर दी। सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंची फारबिसगंज पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सूचना पर एसडीपीओ शुभांक मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की और परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद दोषी पर कार्रवाई होने तथा किसी निर्दोष को नहीं फंसाने का आश्वासन दिया।

मृतका समली देवी ढोलबज्जा वार्ड संख्या 12 निवासी विद्यानंद पासवान की पत्नी थी। घटना के संबंध में स्थानीयों ने बताया कि समली के पुत्र नीरज पासवान की दो शादी हुई है।  छठ घाट से घर वापस आने के साथ ही नीरज का दूसरी पत्नी और ससुर के साथ झंझट शुरू हो गयी।  नीरज की मां ने समझाने का प्रयास किया। यह बात उसे नागवार लगी। बात बढ़ने के बाद लकड़ी के चेले से नीरज ने पीछे से अपनी मां पर वार कर दिया जिससे समली देवी अचेत होकर गिर गई और उसकी मौत हो गई। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र पासवान ने बताया कि पति-पत्नी और ससुर के बीच झंझट हो रही थी। बीच बचाव में नीरज की मां आई मगर नीरज ने अपने हाथों बूढ़ी मां पर प्रहार किया और महिला की मौत हो गई।

घटनास्थल पर पहुंचे थाना अध्यक्ष एनके यादवेन्दु, दारोगा  नरेंद्र सिंह ने घटना की जानकारी के बाद आरोपी नीरज को गिरफ्तार कर लिया है।  मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि नीरज को गिरफ्तार किया गया है । लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

छठ के दिन ही हत्यारा बना बेटा, कहासुनी के बाद जिन्दा जलाया, मां की मौत

छठ घाट से घर आने के बाद बेटे के हाथों मां की हत्या से स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गयी। ग्रामीणों ने बताया कि समली देवी पिछले 4 दिनों से छठ व्रत पर थी। सोमवार को बड़ी सुकून के साथ उन्होंने छठ घाट पर भगवान भास्कर से आने औलाद की खुशी सुख समृद्धि की कामना की मगर घर पहुंचते ही उसी औलाद ने मां को मौत के घाट उतर दिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!