Saturday, December 28, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय;विद्यापति राजकीय महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी,DM ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा,आज से होगा शुरु..

समस्तीपुर/विद्यापतिनगर :- जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने 10वें विद्यापति राजकीय महोत्सव के पूर्व तैयारी एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु विद्यापति धाम के कार्यक्रम स्थल एवं मंदिर परिसर का भ्रमण किया गया। भ्रमण के क्रम में उपस्थित पदाधिकारियों को मंच की मजबूती, कार्यक्रम स्थल के कला मंच के सामने लोगों के बैठने की जगह से संबंधित एवं मंदिर परिसर से लेकर मुख्य द्वार तक साफ सफाई हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। तत्पश्चात, विद्यापति महोत्सव के पूर्व तैयारी संबंधित बैठक जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्त अध्यक्षता में विद्यापतिनगर स्थित पंचायत समिति भवन के सभाकक्ष में की गई।

बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, समस्तीपुर सदर एवं दलसिंहसराय, भूमि सुधार उप समाहर्ता दलसिंहसराय, विशेष कार्य पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दलसिंहसराय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य प्रशाखा, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रशाखा, जिला खेल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, कार्यपालक अभियंता आरसीडी, जिला योजना पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी विद्यापति नगर एवं दलसिंहसराय, अंचल अधिकारी विद्यापति नगर एवं दलसिंहसराय एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

दशवाँ विद्यापति महोत्सव की तैयारी से संबंधित सभी स्तर की तैयारी संबंधी अनुमंडल पदाधिकारी दलसिंहसराय से पूछे जाने पर बताया गया कि सभी तरह की तैयारी कर ली गई है। सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मानित एवं माननीय लोगों को आमंत्रण भी भेजा जा चुका है। सम्मेलन में आने वाले सभी मेहमानों की लिस्ट फाइनल कर ली गई है। महोत्सव के उद्घाटनकर्ता, मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के लिए आवासन की व्यवस्था, मंच पंडाल, साउंड सिस्टम, पार्किंग व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था हेतु कर्मियों की प्रतिनियुक्ति, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति इत्यादि से संबंधित तैयारियां भी पूरी कर ली गई है।

 

जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को कार्यक्रम के तीनों दिन खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कार्यक्रम स्थल पर बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि उस दिन किए जाने वाले किसी भी भोज व भंडारे को ससमय जांच किया जा सके। वहीं फायर बिग्रेड की गाड़ी तैयार अवस्था में मेला परिसर के दोनों तरफ रखने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी दलसिंहसराय को दिया गया है।

मेला परिसर में पेयजल हेतु पीने के पानी की टंकी की उपलब्धता बनाए रखने हेतु कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देशित किया गया। शौचालय निर्माण एवं कार्यपालक अभियंता विद्युत द्वारा किए जा रहे कार्यो की भी समीक्षा की गई एवं शनिवार शाम तक विद्युत एवं शौचालय संबंधी कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक में एसपी हृदयकांत, डीडीसी अखिलेश कुमार, एसडीओ प्रियंका कुमारी, डीएसपी दिनेश कुमार पांडे, बीडीओ प्रकृति नयनम, सीओ अजय कुमार, एसएचओ प्रसूंजय कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सोर्स:रत्न शंकर भारद्वाज]

Kunal Gupta
error: Content is protected !!