Monday, December 23, 2024
sportsSamastipur

DPL;दलसिंहसराय प्रीमियर लीग का शानदार शुभारंभ,पहला मैच हाशमी अवेंजर्स की टीम ने 4 विकेट से जीता…

DPL Cricket maich/दलसिंहसराय। छात्रधारी इंटर विद्यालय दलसिंहसराय के प्रांगण में दलसिंहसराय प्रीमियर लीग टू का शानदार शुभारंभ हुआ आज के प्रथम मैच में महिंद्रा नेक्सजेन ब्लास्टर एवं हाशमी एवेंजर्स के बीच 20 =20 ओवर का मैच खेला गया हाशमी अवेंजर्स के कप्तान त्रिपुरारी केशव ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

DPL
पहले बल्लेबाजी करते हुए महिंद्रा नेक्सजेन ब्लास्टर ने 20 ओवरों में अपने सभी विकेटों के नुकसान पर 134 रनों का स्कोर खड़ा किया महिंद्रा नेक्सजेन की तरफ से बल्लेबाजी में मेहराब आलम ने सर्वाधिक 45 रन और अनुराग गौतम ने 23 रनों का योगदान दिया गेंदबाजी करते हुए हाशमी एवेंजर्स की तरफ से आलोक कुमार ने 3 विकेट और अल्तमस ने दो विकेट लिया 135 रनों का पीछा करते हुए हाशमी एवेंजर्स ने 15.5 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिया इस तरह हाशमी अवेंजर्स की टीम ने इस मैच को 4 विकेट से जीता हाशमी एवेंजर्स की तरफ से बल्लेबाजी में आलोक कुमार ने 45 नाबाद और अल्तमश ने 18 रनों का योगदान दिया।

DPL
। आज के मैच में मैन ऑफ द मैच का खिताब हाशमी अवेंजर्स के ऑल राउंडर आलोक कुमार को उनके 45 नाबाद रन एवं तीन विकेटों के लिए दलसिंहसराय के पूर्व वरिष्ठ खिलाड़ी श्री नंद कुमार चौधरी के द्वारा दिया गया इसके अलावा भी चार अलग-अलग पुरस्कार खिलाड़ियों को दिया गया जिसमें वैभव सूर्यवंशी मेहराब आलम पुष्पम राज और रवीश राणा को दिया गया। आज के मैच में अंपायर की भूमिका देवेश मोनी एवं उमेश कुमार राय ने निभाई और स्कोरर के रूप में माधव कुमार उपस्थित थे।

DPLइस मैच से पूर्व दलसिंहसराय प्रीमियर लीग-2 का शानदार शुभारंभ हुआ शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में दलसिंहसराय के sub-registrar श्री कौशल किशोर झा श्री नंद कुमार चौधरी शैलेंद्र कुमार चौधरी विनय कुमार चौधरी चंदन सर्राफ डॉ दीपांकर कुमार संजय सोनी सुमित भूषण चौधरी नवीन कुमार चौधरी विकास कुमार चौधरी रविंद्र कुमार प्रिय वंत कुमार चौधरी नफीस सोहेल मोहम्मद नवाब अशफाक अंसारी अनुराग राउत मोहम्मद शाहब विकास कुमार पंकज उपस्थित थे इस टूर्नामेंट के अध्यक्ष श्री अंकित कुमार मिश्रा सचिव श्री नितेश नंदन कोषाध्यक्ष हरिकेश चौधरी ने पूरी जानकारी दी कल का मैच त्रिमूर्ति डेरी एवं वीकेएस स्पोर्ट्स अकैडमी के बीच दिन के 11:00 बजे से खेला जाएगा

error: Content is protected !!