Thursday, January 23, 2025
Patna

बिहार के इस जिले के डीएम जब करने लगे ई-रिक्शा की सवारी,बच्चों के बीच कक्षा में बैठे तो शिक्षकों के छूटे पसीने..

Bihar News: मुंगेर के जिलाधिकारी नवीन कुमार की भी कार्यशैली इन दिनों चर्चा में है. बुधवार को जिलाधिकारी खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र के कौड़िया पंचायत अंतर्गत खंडबिहारी गांव स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय पहुंचे और बच्चों के साथ बैठकर क्लास की. वे बच्चों के बीच विद्यार्थी तो बने ही, साथ ही क्लास के शिक्षक भी बने. डीएम की इस अंदाज से बच्चे सहित अभिभावक बहुत खुश हुए.

बच्चों के साथ बैठकर डीएम बने छात्र व शिक्षक
डीएम नवीन कुमार ने राजकीय बुनियादी विद्यालय खंड बिहारी का निरीक्षण किया और बच्चों से बहुत सारी बातें भी की. उन्होंने सर्वप्रथम कक्षा में बच्चों के बीच पहले बेंच पर बैठे और विद्यालय के शिक्षकों को गाइड किया. इस दौरान उन्होंने छात्रों के मन की भी बात जानी और स्कूल में बच्चों को कैसे पढ़ाया रहा है इसकी समीक्षा की. जिलाधिकारी ने कैश बुक संधारण, उपस्थिति पंजी, साफ-सफाई का अवलोकन किया.

डीएम व डीडीसी ने की ई-रिक्शा की सवारी, महिला ने की ड्राइविंग
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी कौड़िया पंचायत के खंड बिहारी मैदान पहुंचे. जहां जीविका द्वारा सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत चार ई रिक्शा, 24 नई दुकानें, सिलाई मशीन, किराना दुकान, बंबू कलस्तर, बकरी पालन जैसे कई रोजगार के लिए ऋण दिया गया. जिससे जीविका दीदी अपना रोजगार शुरू कर अपना जीविकोपार्जन कर सके.

जिसका जिलाधिकारी ने फीता काटकर शुभारंभ किया. साथ ही जीविका दीदियों को ई रिक्शा की चाबी सौंपी और ई-रिक्शा लाभुक सुमन कुमारी से ई रिक्शा का टेस्ट ड्राइव करवाई. जिस पर डीएम और डीडीसी खुद उस ई रिक्शा पर बैठे और ई-रिक्शा की सवारी की.

जीविका दीदी स्वावलंबी बन रही- डीएम
जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना के तहत जीविका दीदी स्वावलंबी बन रही है. जिससे वे अपना एवं परिवार का भरण-पोषण सही रूप से कर सकेंगी. मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक अंजू कुमारी, क्षेत्रीय समन्वयक विनोद कुमार, सामुदायिक समन्वयक विशाल कुमार, चंद्रमणि कुमार, प्रियंका कुमारी, कंचन कुमारी मौजूद थी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!