Tuesday, November 26, 2024
Vaishali

Weather Update: उत्तर भारत में सर्द हुआ मौसम, दिल्ली समेत इन राज्यों में होगी बारिश, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

 

Weather Update In India: देशभर में मौसम बदलने के साथ ही अब ठंड भी बढ़ने लगी है. सुबह के वक्त कोहरा नजर आने लगा है. पहाड़ी राज्यों के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है. बीते दिन जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मुगल रोड इलाके में भारी बर्फबारी हुई, जिसके बाद यहां मौसम और ज्यादा सर्ज हो गया है. वहीं, उत्तराखंड में ऊंचे पहाड़ी क्षेत्रों जैसे केदारनाथ, बद्रीनाथ, चमोली, गंगोत्री, यमुनोत्री समेत उत्तरी हिस्सों में कुछ जगहों पर बारिश और बर्फबारी का अनुमान लगाया गया है.

मौसम विभाग (Weather Department) का कहना है कि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 10 से 12 नवंबर तक बादल छाए रहेंगे. उत्तर प्रदेश में भी अब मौसम बदलने लगा है. तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और सर्द हवाएं चलने लगी हैं. उत्तर प्रदेश के कई शहरों की हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है. यहां कई हिस्सों में बारिश का अनुमान भी लगाया गया है.

 

IMD की मानें तो आने वाले 2-3 दिनों में दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश हो सकती है. दिल्ली के AQI में मामूली सुधार दर्ज किया गया है. हालांकि, हवा की क्वालिटी अभी भी गंभीर से खराब श्रेणी में ही है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार यानी बीते दिन हवा की गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बनी रही.

तमिलनाडु में होगी भारी बारिश

वहीं, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बनने के साथ, तमिलनाडु के कई इलाकों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के अपडेट के अनुसार, अगले 48 घंटों के दौरान साइक्लोनिक सर्कुलेशन के भारी होने और उत्तर-पश्चिम की ओर तमिलनाडु और पुडुचेरी तटों की ओर बढ़ने की संभावना है. 10 और 11 नवंबर को तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों पर बहुत तेज हवाएं हवाएं (हवा की गति 45-55 किमी प्रति घंटे से 65 किमी प्रति घंटे तक) चलने की भी संभावना है.

इन जगहों पर हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि अगले 2 घंटों के दौरान पानीपत, गन्नौर (हरियाणा) बड़ौत, बागपत, नंदगांव, इगलास, बरसाना, राया, हाथरस, मथुरा, जलेसर, सादाबाद (यूपी) के अलग-अलग इलाकों में और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!