Saturday, January 11, 2025
Vaishali

दलसिंहसराय;विद्यापति राजकीय महोत्सव समारोह में मंत्री समेत कई दिग्गजों ने लिया भाग,देर रात तक उठाए लुत्फ

 

दलसिंहसराय ।विद्यापतिनगर .विद्यापति राजकीय महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने महोत्सव की सफलता के लिए 12 से अधिक मंत्री संसद व विधायक को आमंत्रित किया था। इनमें अधिकांश माननीय महोत्सव में शामिल नहीं हो पाए। इससे श्रद्धालु श्रोता दर्शक व उनके चहेते मायूस दिखे।

महोत्सव से अनुपस्थित रहने वाले जनप्रतिनिधियों में मुख्य अतिथि के रूप में कला संस्कृति एवं युवा मंत्री जितेंद्र कुमार राय, विशिष्ट अतिथि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव, राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, सांसद प्रिंस राज, चौधरी महबूब अली कैसर सहित जिले के दस विधायक में से आठ विधायक अनुपस्थित थे।

मौके पर विस उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, पूर्व मंत्री डाॅ. मदन मोहन झा, विधान परिषद सदस्य तरुण कुमार, विधायक रणविजय साहू, जिप अध्यक्ष खुशबू कुमारी, पूर्व विधायक रामचंद्र निषाद, जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह और एसपी हृदय कांत , एसडीओ प्रियंका कुमारी, डीएसपी दिनेश कुमार पांडे, बीडीओ प्रकृति नयनम, सीओ अजय कुमार सहित अन्य थे। स्वागत गान विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ बाजिदपुर दक्षिण की छात्राओं नन्दनी कुमारी, रौनक प्रवीण, ज्योति कुमारी, गौरी कुमारी व दीपाली जानवी द्वारा प्रस्तुत किया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!