Thursday, January 23, 2025
EducationSamastipur

दलसिंहसराय:सफल इंसान वही होते हैं,जो अहंकार रहित मार्ग पर चलकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं : डीएसपी..

समस्तीपुर। दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बढ़ौना में गुरुवार को दलसिंहसराय के डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच ऑपरेशन संस्कार अभियान चलाया। ऑपरेशन संस्कार कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए एसडीपीओ ने बच्चों को अहंकार रहित संस्कार के निर्माण का मंत्र पढ़ाया। कहा संस्कार, अनुशासन, नैतिकता जोश व जुनून के साथ आत्मविश्वास का होना अतिआवश्यक है । इससे जहां चाह वहां राह का मार्ग प्रशस्त होता है। डीएसपी ने कहा कि बचपन में भूल सुधार अच्छे संस्कार का निर्माण करता है। उन्होंने अपने स्कूली जीवन की कुछ घटनाओं को भी बच्चों के बीच रखा। 

 

 

इसमें अभिभावकों का बच्चों पर निगरानी को आवश्यक बताया। कहा इससे बच्चे जीवन के सही दिशा की ओर अग्रसर होते है। उन्होंने बताया कि सफल इंसान वही होते हैं जो अहंकार रहित मार्ग पर चलकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करते है। उन्होंने बच्चों को रूटीन वद्ध तरीके से स्कूली जीवन जीने की बात कहीं। कहा कि गहरी नींद सोना मनोरंजन व खेल कूद मेधावी जीवन मे अतिआवश्यक है। पढ़ाई के साथ साथ इनका भी ध्यान रखा जाना सफलता का सोपान है। कार्यक्रम के बाद एसडीपीओ ने बारी बारी से बच्चों से उनकी जिज्ञासा का अवलोकन करते हुए आज के कार्यक्रम से सीख मिलने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चे अपने प्रारंभिक स्कूली जीवन में जिस लक्ष्य को प्राप्त करने की ठान लेंगे वह आसानी से मिल जाएगी। उन्होंने अध्ययन के क्षेत्र में बच्चों को अपने संघर्ष व सफलता की कहानी सुना कर बच्चों को प्रोत्साहित किया। मौके पर विद्यालय के शिक्षक समेत छात्र मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!