Wednesday, January 22, 2025
EducationSamastipur

दलसिंहसराय;विद्यालय में विज्ञान मेला सह प्रदर्शनी का हुआ आयोजन,MLA ने किया उद्घाटन..

दलसिंहसराय,बाजार समिति स्थित ब्लू माउंट पब्लिक स्कूल में बुधवार को बच्चों में अन्वेषण एवं रचनात्मक विकास के लिए विज्ञान मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. उद्घाटन मोरवा MLA रणविजय साहू ने फीता काट कर किया. वही एक कार्यक्रम किया गया जिसकी अध्यक्षता महात्मा सर ने किया.संचालन शिक्षक संजय कुमार ने किया.

रणविजय साहू ने कहा कि छात्र-छात्राओं को उनके प्रतिभा को निखारने के लिए इस तरह के कई अवसर प्रदान किये जाते हैं. जिन छात्राओं को संसाधन की कमी होगी उसे विद्यालय परिवार भी पूरा करने का काम करे.बच्चों का प्रथम विद्यालय उनके माँ बाप होते है.वही से बच्चा अच्छे गुन सीखता है.वही मगनलाल साह,हरेराम चौधरी,तेज नारायण चौधरी,द्वारिका पोद्दार,प्रो.पीके झा प्रेम,प्रफुल्ल चंद्र मिश्र ने अपने अपने विचार प्रकट किये.

 

मौके पर विद्यालय की सुषमा कुमारी,रूपम कुमारी,पूजा कुमारी,रानी कुमारी,अनुराग भास्कर,हर्षित कुमार,मनीषा,नैंसी सहित कई लोग मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!