Monday, December 23, 2024
sportsSamastipur

Dalsinghsarai Premier League T20 का छठा मैच इंश्योरेंस वर्ल्ड सुपर किंग 5 रनों से जीता,शौर्यावंत को मिला मैंन ऑफ द मैच.

Dalsinghsarai Premier League T20 ,दलसिंहसराय प्रीमियर लीग सीजन 2 का छठा मैच इंश्योरेंस वर्ल्ड सुपर किंग्स एवं त्रिमूर्ति डेरी स्ट्राइकर्स के बीच छात्रधारी इंटर विद्यालय के प्रांगण में 20-20 ओवरों का मैच खेला गया इंश्योरेंस वर्ल्ड सुपर किंग के कप्तान कुणाल मनी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए इंश्योरेंस वर्ल्ड सुपर किंग ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 114 रनों का स्कोर खड़ा किया।

इंश्योरेंस वर्ल्ड की तरफ से बल्लेबाजी में शौर्यावंत ने 25 नाबाद करण ने 25 और अविनाश ने 12 रनों का योगदान दिया गेंदबाजी करते हुए त्रिमूर्ति डेयरी स्ट्राइकर्स की तरफ से सुमित ने 3 विकेट नीतीश ने 3 विकेट और कुंदन ने 2 विकेट लिया जवाब में त्रिमूर्ति डेरी स्ट्राइकर्स ने 19.2 ओवरों में 109 रन बनाया और उनके सभी बल्लेबाज आउट हो गए इस तरह इंश्योरेंस वर्ल्ड सुपर किंग इस रोमांचक मैच स्कोर 5 रनों से जीता त्रिमूर्ति डेयरी स्ट्राइकर्स की तरफ से बल्लेबाजी में अमन ने 44 रन और शिवम ने 36 रनों का योगदान दिया इंश्योरेंस वर्ल्ड की तरफ से गेंदबाजी में उद्यान झा ने 3 विकेट कप्तान कुणाल मनी ने एक विकेट और शौर्यवंत ने एक विकेट लिया।(Dalsinghsarai Premier League T20 )

Dalsinghsarai Premier League T20

 

आज के मैच में शौर्यावंत के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण मुख्य अतिथि अविनाश ठाकुर एवं बलवंत ठाकुर के द्वारा शौर्यवांत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया आज के मैच में अंपायर की भूमिका देवेश मोनी एवं विकास कुमार पंकज ने निभाई स्कोरर की भूमिका माधव एवं सुयश ने निभाई शुरू में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए मिस्टर अविनाश जी मिस्टर बलवंत जी मिस्टर अजीत जी आदित्य जी एवं मिस्टर विकास खन्ना उपस्थित थे।(Dalsinghsarai Premier League T20 )

कल का मैच वनइंडिया क्रैकर्स एवं रॉयल्स राइडर्स के बीच छात्रधारी इंटर विद्यालय के प्रांगण में 11:00 बजे से खेला जाएगा आज के मैच में मुख्य रूप से सतवंत कुमार चौधरी प्रियवंत कुमार चौधरी मोहम्मद नवाब अशफाक अंसारी अभिलाष गौतम एवं टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष अंकित कुमार मिश्रा सचिव नितेश नंदन मोहम्मद साहब इत्यादि उपस्थित थे.
(Dalsinghsarai Premier League T20)

error: Content is protected !!