Thursday, January 23, 2025
sportsSamastipur

Dalsinghsarai Premier League T20: वैभव के शानदार बल्लेबाजी से हाशमी ने रॉयल्स राईडर को 131 रन से हराया..

Dalsinghsarai Premier League T20: दलसिंहसराय।स्थानीय छत्रधारी इंटर विद्यालय के खेल मैदान पर चल रहे दलसिंहसराय प्रीमियर लीग टू का पांचवा मैच मंगलवार को रॉयल्स राईडर व हाशमी ऐवेंजर्स के बीच खेला गया। मैच का उद्घाटन डॉ. सुनील सिंह व डॉ. पवन कुमार ने संयुक्त रूप से दोनों टीम के खिलाडियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त कर किया। रॉयल्स राईडर के कप्तान सत्येंद्र सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. त्रिपुरारी केशव की कप्तानी में बल्लेबाजी करने उतरी हाशमी ऐवेंजर्स की टीम के खिलाड़ियों ने शुरुआत से ही बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए निर्धारित बीस ऑवर में 9 विकेट के नुकसान पर 261रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. 

 

 

 

बल्लेबाजी करते हुए वैभव सूर्यवंशी ने 90, अल्तमीश ने 62, अंकित ने 4 रन का योगदान दिया। वहीं गेंदबाजी करते हुए रॉयल्स राईडर की ओर से प्रभाष ने 5, शिवम, अक्षय व अभिनव ने 1-1 विकेट लिया। हाशमी के द्वारा बनाई गई विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी रॉयल्स राईडर टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन शुरुआत की लेकिन दोनों ओपनर बल्लेबाज के आउट होने के बाद टीम के अन्य खिलाड़ी एक के बाद एक कर आउट होते हुए पवेलियन लौट गए।

 

 

टीम 13.2 ऑवर में ही 130 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मंजेश ने 43, सत्येंद्र सिंह ने 27, गजेंद्र सिंह ने 16, चंदन गुड्डी ने 4 रन बनाया। वहीं गेंदबाजी करते हुए हाशमी टीम के खिलाड़ी मनीष ने 4, अल्तमीश, आलोक ने 2-2, चन्द्रदीप व इरफ़ान ने 1-1 विकेट लिया। हाशमी ऐवेंजर्स की टीम ने 131 रन से मैच को जीतकर(Dalsinghsarai Premier League t20 ) टूर्नामेंट के फस्ट क्वालीफायर में अपनी जगह सुरक्षित कर लिया। एम्पायर की भूमिका विकास पंकज व उमेश कुमार राय (भीसीए) और स्कोरर की भूमिका सूयश व माधव ने निभाई. उद्घोषक के रूप में कुणाल मणि व पारस मणि ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

 

 

मैन ऑफ द मैच व बेस्ट फिल्डर हाशमी के खिलाड़ी अल्तमीश, बेस्ट बॉलर का ख़िताब रॉयल्स राईडर के खिलाड़ी प्रभाष झा, सुपर स्ट्राइकर व छह छक्के लगाने पर गेम चेंजर का पुरस्कार हाशमी के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को कोजी स्वीट्स ताजपुर के उमेश कौशिक व आरबी कॉलेज के प्राध्यापक ज्वाला प्रसाद ने मोमेंटो व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मीडिया प्रभारी श्री राजपूत ने बताया कि बुधवार का मुकाबला त्रिमूर्ति डेयरी व इंश्योरेंस व्लर्ड सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। मौके पर प्रियवंत चौधरी, सत्यवंत कुमार चौधरी, मो. नवाब, देवेश मोनी, अंकित मिश्रा, मो. शहाब, शौर्यवंत, नितेश नंदन, अमन भारद्वाज, शशि कुमार, साकेत कुमार, अभिषेक कुमार, कुणाल, प्रखर कर्ण, सुमन, अनीश, छोटू, सहित भारी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!