Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

Dalsinghsarai Premier League T20 का दूसरा मैच त्रिमूर्ति डेयरी स्ट्राइकर्स ने 8 विकेट से जीता..

Dalsinghsarai Premier League T20./समस्तीपुर।दलसिंहसराय। छात्रधारी इंटर विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को दलसिंहसराय प्रीमीयर लीग टी 20 सीजन 2 का दूसरा मैच त्रिमूर्ति डेरी स्ट्राइकर एवं वीकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच खेला गया. त्रिमूर्ति डेरी स्ट्राइकर्स के कप्तान दीपक सोलंकी ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया.वही वीकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवरों में 155 रन बनाया.स्पोर्ट्स एकेडमी की तरफ से बल्लेबाजी में रवि रंजन ने 67 रन हरप्रीत सिंह ने 19 रन और सुशांत ने 14 रनों का योगदान दिया.स्ट्राइकर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए नीतीश ने 3 विकेट,रंजीत पटेल ने दो विकेट और सुमित ने दो विकेट लिया.

 

जवाब में त्रिमूर्ति डेयरी स्ट्राइकर्स ने 15.5 ओवरों में 2 विकेटों के नुकसान पर 156 रन बनाया और इस मैच को 8 विकेट से जीता. बल्लेबाजी में अभय कुमार मोनू ने 69 नाबाद, शिवम ने 41 और दीपक सोलंकी ने 19 रनों का योगदान दिया. एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी में कन्हैया ने एक रवि रंजन ने एक विकेट लिया. स्ट्राइकर्स के बल्लेबाज अभय कुमार मोनू को उनके शानदार 69 नाबाद रनों के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब अल हसन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के सेक्रेटरी एहतेशाम फरीदी के द्वारा दिया गया.इनके अलावा चार और अवार्ड दिए गए जिसमें रवि रंजन को बेस्ट स्ट्राइकर,अभय कुमार मोनू को गेमचेंजर ऑफ द मैच, दीपक सोलंकी को बेस्ट फील्डर और नीतीश को बेस्ट बॉलर का अवार्ड दिया गया.

 

 

अंपायर की भूमिका विकास कुमार पंकज एवं उमेश राय ने निभाई.मौके पर कैलाश राय और इफ्तिखार फरीदी,मुदस्सिर फरीदी,सीएच स्कूल के प्रधानाध्यापक फैयाज अहमद, शिक्षक मणिकांत चौधरी,सतवंत कुमार चौधरी, प्रियवंत कुमार चौधरी, देवेश मोनी, मोहम्मद नवाब,अशफाक अंसारी,मोहम्मद साहब एवं टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष अंकित कुमार मिश्रा सचिव नितेश नंदन कोषाध्यक्ष हरिकेश चौधरी उपस्थित थे.आज का मैच हाशमी एवेंजर्स दरभंगा एवं वन इंडिया क्रैकर्स के बीच खेला जाएगा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!