Thursday, January 16, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;पगड़ा में नवाह महायज्ञ का उद्घाटन, उपेन्द्र कुशवाहा बोले एक अच्छा समाज बनाने के लिए यज्ञ का आयोजन जरूर..

।दलसिंहसराय प्रखण्ड क्षेत्र के पगड़ा पंचायत स्थित शिव मंदिर परिसर में श्री श्री 108 नवाह महायज्ञ का उद्घाटन जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा,जदयू के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रशांत पंकज,बिहार जदयू के प्रदेश सचिव बृजेंद्र पप्पू,प्रदेश सचिव धीरज कुशवाहा,प्रदेश सचिव संजय मेहता,मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष आलोक कुमार उर्फ गोलू एवं अमर कुशवाहा  ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलित कर किया.इस दौरान रासलीला एवं मेले का विधिवत उद्घाटन किया गया.जिसमे वैष्णोदेवी गुफा सहित विभिन्न प्रकार के झूले लगे है.

उपेंद्र कुशवाहा ने संबोधित करते हुए कहा की यज्ञ का आयोजन एक अच्छा समाज बनाने के लिए किया जाता है.हर व्यक्ति को अच्छा समाज बनाने के लिए जियो और जीने दो में विश्वास करना चाहिए एवं अपनी इच्छाओं पर नियंत्रण करना चाहिए.उन्होंने आयोजको को इसके लिए धन्यवाद दिया.

वहीं प्रशांत पंकज ने अपने क्षेत्र के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस महायज्ञ में अपने परिवार के साथ आकर इस भव्य आयोजन का साक्षी बने.यहां माता वैष्णो देवी का दर्शन करने के लिए गुफा का निर्माण किया गया है.उस गुफा से जाने के बाद ही माता का दर्शन होगा यहां 35 देवी देवताओं का भव्य मूर्ति बनाया गया है.

साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए मौत का कुआं,टावर झूला,ब्रेक डांस,ड्रैगन झूला के साथ-साथ महिलाओं के लिए मीना बाजार लगाया गया है.यह 18 नवंबर तक रहेंगा.

समारोह में पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राम सकल महतो,अनंत कुशवाहा,सेवानिवृत्त शिक्षक राम प्रसाद महतो,जय नारायण महतो,डॉ.अशोक कुमार,अजय महतो,कमलेश कुशवाहा, आदित्य ठाकुर,रंजीत कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!