दलसिंहसराय;उर्स मेले में लोगो ने चादरपोशी कर मांगा अमन-चैन की दुआ..
दलसिंहसराय,शहर के रामाश्रय नगर स्थित हजरत लुकमान शाह रहमतुल्लाह अलैह के दरगाह पर हिन्दू-मुस्लिम एकता का प्रतीक लगने वाले सालाना उर्स के मौके पर मंगलवार को हजारों की संख्या में पहुचे लोगो ने चादरपोशी करते हुई माथा टेककर देश और राज्य में अमन-चैन और खुशियों की दुआ मांगी.
पूरे क्षेत्र में यह मेला काफी प्रसिद्द है.हिन्दू एवं मुस्लिम दोनों सम्प्रदाय के लोग इस मेले का बड़ी बेसब्री से पूरे साल इंतजार करते हैं.अकीदतमंदों में दोनों समुदायों की संख्या काफी होती है.हिन्दू-मुस्लिम एकता का संदेश देने के साथ-साथ हजरत लुकमान शाह रहमतुल्लाह अलैह का यह सालाना एक दिवसीय उर्स मेला शान्ति-सदभाव एवं आपसी भाईचारे का भी प्रतीक है.ऐसी मान्यता है कि सच्चे दिल से मांगी गई श्रद्धालुओं की हर मुराद यहाँ पूरी हो जाती है.मेला व्यवस्थापक कमिटी में भी मुस्लिम के साथ-साथ हिन्दू धर्म के लोग भी शामिल रहते है.
जिसमें मुत्तबल्ली मो. अनवर शाह,मो. समीम , मो. नोशद,मो. सरफराज, मो. जिलानी, मो. परवेज, मो. हैदर, मो.हमीद, मो. मंजूर, मो. वसीम अकरम ,मो. फैज,गोबिंद कुमार,सरोज शर्मा,सचिन कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.दरगाह पर पूर्व नगर अध्यक्ष राजेश पासवान,राजद नगर अध्यक्ष उमेश राम,अनिल राम,मो. सुलेमान,गौरी शंकर,कुंदन कुमार सहित कई लोगो ने माथा टेक कर अमन चेंन की दुआ मांगा.वही प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए थे.