Tuesday, November 26, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय मे नवाह महायज्ञ मेले में माता वैष्णो देवी की गुफा सहित अन्य झूला बनेगा आकर्षण का केंद्र,6 को उद्घाटन करेंगे उपेंद्र कुशवाहा..

दलसिंहसराय प्रखंड के पगड़ा पंचायत के शिव मंदिर के पास भव्य नवाह महायज्ञ का आयोजन 06 नवंबर से 18 नवंबर तक आयोजित होगा । जिसका उद्घाटन जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा करेंगे । आज प्रेसवार्ता में भाग लेते हुए जदयू नेता प्रशांत पंकज, समिति के अध्यक्ष आलोक कुमार उर्फ गोलू, समिति के उपाध्यक्ष हरिकांत गिरी ने संयुक्त रूप से बताया कि आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में है । 06 नवंबर को पगड़ा काली स्थान मंदिर से भव्य कलश यात्रा के साथ महायज्ञ की शुरुआत की जाएगी । कलश यात्रा काली स्थान मंदिर से निकलकर महायज्ञ स्थल तक जाएगी । 07 नवंबर को रासलीला की शुरुआत माननीय उपेंद्र कुशवाहा के कर कमलों से की जाएगी, जो 18 नवंबर तक चलेगा । 

 

 

मेले का मुख्य आकर्षक माता वैष्णो देवी की गुफा में प्रवेश कर माता का दर्शन करना है । बच्चों के मनोरंजन के लिए मौत का कुआं, टावर झूला, ब्रेक डांस झूला के साथ-साथ मीना बाजार भी लगेगा । इस महायज्ञ में हर जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है ताकि लोगों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पैनी नजर रख सकें । अस्थाई शौचालय एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है ।

 

 

प्रशांत पंकज ने बताया इस तरीके का आयोजन क्षेत्र के लिए गर्व की बात है तथा उनसे सामाजिक समरसता बढ़ती है । मौके पर रामसकल महतो, उत्तम कुमार इत्यादि भी उपस्थित थे ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!