Wednesday, January 22, 2025
Ajab Gajab NewsSamastipur

दलसिंहसराय;मऊ बाजार मे युवक ने मौज-मौज में महिला का बना दिया विडिओ,तो महिला के पति ने युवक को खम्भें मे बांध कर की..

दलसिंहसराय। विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मऊ बाजार स्थित लहेरिया चौक के समीप एक महिला का चुपके से वीडियो बनाना एक युवक को महंगा पड़ गया। घटना को अंजाम देते वक्त तो वह बच गया, लेकिन बाद में सीसीटीवी फुटेज से उसकी पहचान हो गई। पीड़ित महिला के पति ने छानबीन में घटना को सही पाए जाने पर आरोपित की ग्रामीणों के सहयोग से पिटाई कर दी। बाद में पुलिस उसे अपने साथ ले गई। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

 

महिला का वीडियो बना लिया

जानकारी के मुताबिक पड़ोस में काम करने वाले एक युवक ने एक महिला का वीडियो बना लिया था। महिला की जानकारी के बाद उसके पति ने अपने घर में लगे कैमरे की सघनता से छानबीन करने के उपरांत कथित तौर पर वीडियो बनाने वाले युवक को बुधवार की सुबह अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद युवक के मोबाइल फोन की सघनता से छानबीन की। जिसमे उक्त वीडियो पाए जाने पर के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई करते हुए पास के ही बिजली के एक पोल में बांध दिया। युवक की पहचान शेरपुर गांव के वार्ड 5 निवासी राजकुमार दास के पुत्र विजय कुमार (32) के रूप में हुई है। वह पास में ही राजमिस्त्री का काम करता था।

 

 

 

घर के पीछे से अंदर घुसा

सूचना पर एएसआइ शंभू कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने बंधक बने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। पीड़िता के पति ने बताया कि गत 27 नवंबर को इस युवक ने मेरे घर में पिछे की दिशा से प्रवेश कर मेरी पत्नी का चोरी चुपके वीडियो बना लिया था। जब इसका आभास मेरी पत्नी को हुआ तो उसने इसकी जानकारी मुझे दी। मैंने अपने घर में लगे कैमरे में वीडियो की सघनता से छानबीन की तो सारा माजरा समझ में आया। इसके बाद युवक को चिन्हित करते हुए उसे पकड़ा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!