दलसिंहसराय;डॉ.विजय कपूर द्वारा रचित पुस्तक भोजपुर क्षेत्र की प्रचलित गीत विधाएं का हुआ लोकार्पण..
दलसिंहसराय।शहर के एक निजी होटल में अनुमंडल क्षेत्र के मथुरापुर निवासी पार्श्वगायक एवं लेखक डा.विजय कपुर की लिखित पुस्तक भोजपुर क्षेत्र की प्रचलित गीत विधाएं का लोकार्पण समारोह पूर्वक किया गया.अध्यक्षता विजयवंत चौधरी एंव मंच संचालन उमाशंकर चौधरी किया.
वही एसडीपीओ दिनेश कुमार पाण्डेय, पटना ए टू जेड एजुकेशनल मैनेजमेंट ट्रस्ट के निर्देशक लगन कुमार पाण्डेय,चांद मुसाफिर,राजेंद्र कुमार चौधरी,पंडित सच्चिदानंद पाठक,सुशांत चंद्र मिश्रा,पूर्व प्राचार्य उमेश चंद्र सिंह,जयंत चौधरी,राम विनोद चौधरी,अजीत चौधरी,डॉ.रामकुमार,प्रीति प्रियदर्शनी,अनिल कुमार झा,मिन्टू कुमार झा,सीताराम शेरपुरी ने अपनी अपनी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पुस्तक समाज और शिक्षा का धरोहर और दर्पण है.
पुस्तक के प्रति युवाओं को विशेष रूप से आकर्षित होने की जरूरत है.इंटरनेट के युग में हमारे युवा मोबाइल पर ज्यादा समय व्यतीत कर रहे हैं.वह अपना अधिक समय पुस्तक अध्ययन में लगाएं.ताकि वो अपनी सभ्यता से जुड़ सके. डॉ.कपूर ने अपनी रचित पुस्तक के बारे में बताया कि इसमें कविताएं,गीत,गजल,दोहा का संग्रह किया गया है.साहित्यिक दृष्टि से यह पुस्तक सभी वर्ग के लिए विशेष उपयोगी है.जो साहित्य के द्वारा समाज को जोड़ती है.मैंने बहुत कम समय में इस पुस्तक को पूरा किया हूं.