उपकारा दलसिंहसराय में बंदियों को दी गई विधिक जानकारी.
दलसिंहसराय,अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति दलसिंहसराय के अध्यक्ष सह एडीजे शैलेन्द्र कुमार व एसडीजेएम सह समिति के सचिव अभिषेक कुमार के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव के ततहत रविवार को उपकारा दलसिंहसराय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कारा अधीक्षक स्नेहलता की अध्यक्षता में किया गया.
शिविर में पैनल अधिवक्ता संतोष कुमार सिंह ने बंदियों को “हक हमारा भी तो है @75” के तहत विधिक जानकारी देते हुए उनके अधिकारों की विस्तृत से बताया एवं पली बार्गेनिंग एक्ट के बारे में भी बताया. शिविर में पीएलवी मो जकारिया,सहायक काराधीक्षक संजय कुमार,प्रणति कुमारी,गृह रक्षक अमरनाथ झा समेत सैकड़ों बंदी उपस्थित थे.
दूसरी ओर समिति की ओर से मोबाईल वाहन से हर गांव टोले मुहल्ले में आम लोगों को पेन इंडिया आउटरीच कैपेंन के तहत लोगों को कानूनी जानकारी प्रचार वाहन के माध्यम से दिया जा रहा है.