Saturday, January 11, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;जांच घर संचालक और प्रिंटिंग प्रेस संचालक के बीच मारपीट में चार लोग घायल,112 वाहन से सब्जी विक्रेता जख्मी..

दलसिंहसराय,शहर के लोकनाथपूर गंज हॉस्पिटल रोड में संचालित बायो डायग्नोस्टिक जांच घर और प्रिंटिंग प्रेस संचालक के बीच देर शाम किसी बात को लेकर हुए मारपीट में दोनो ओर से छह लोग घायल हो गए.वही सूचना पर पहुंची 112 टीम ने घायल को लेकर पीछे की ओर भागने के क्रम में एक ठेला पर सब्जी बेच रहे सब्जी विक्रेता,दो बाइक,एक कार को ठोकर मार दिया.

जिससे सब्जी विक्रेता गंभीर रूप से जख्मी हो गया वही उसका ठेला भी पूरी तरीके से छतिग्रस्त हो गया.सभी को इलाज के निजी और सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायलों में प्रिंटिंग प्रेस संचालक विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र मुर्तुजा के बड़े पुत्र मो.अवर, छोटे पुत्र मो. सद्दाम के साथ उनके प्रेस में काम करने वाले कर्मी घाट नवादा निवासी मो. फरीद के पुत्र मो लाडला और मो गुलाम के पुत्र मो नईम घायल है.जबकि दूसरे पक्ष के बायो डायग्नोस्टिक जांच घर संचालक विभूतिपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर निवासी मो तोकिर के साथ लोकनाथपुर गंज निवासी मकान मालिक रामपुकार पासवान के पुत्र सुजीत कुमार पासवान घायल है.जबकि 112 वाहन की ठोकर से सब्जी विक्रेता लोकनाथपुर गंज बेलबन्ना निवासी प्रमेश पासवान घायल हो गया है.

घटना को लेकर प्रिंटिंग प्रेस संचालक मो.अवर ने बताया कि गंज रोड में संचालित बायो जांच घर के संचालक तौकीर के यहां 10 हजार रुपया बकाया मांगने गया तो जांच घर वाले ने मेरे और मेरे भाई के साथ मारपीट करने लगा. देखते ही देखते वहा उसके दर्जनों लोग जुट गए जो मेरे साथ मारपीट करने लगे.जिसके बाद मैने किसी तरह जांच घर में घुस कर जान बचाते हुए घटना की सूचना दलसिंहसराय पुलिस को दिया.जिसके बाद 112 वाहन की पुलिस टीम मुझे तथा मेरे भाई और कर्मी को बचाकर ला रही थी तो लोगो ने 112 वाहन पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया. जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया.

वही बायो डायग्नोस्टिक जांच घर के संचालक ने बताया की दोनो ने मेरे जांच घर में घुसकर तोड़ फोड़ करने लगा. विरोध करने पर चाकू से हमला कर दिया.जिसमें मैं और मेरा मकान मालिक घायल हो गए.वही घटना से आक्रोशित लोगों ने दलसिंहसराय – रामपुर जलालपुर सड़क को जाम कर पुलिस कर्मी द्वारा ठेला चालक को घायल करने और बाइक,कार छतिग्रस्त करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को बुलाने की मांग कर रहे थे।घटना को लेकर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया की दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना की सूचना के बाद 112 अपातकालीन सेवा टीम को जांच के लिए भेजा गया था.मामले की जांच की जा रही है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!