Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;खेती को लाभदायक बनाने के लिए किसान फसल चक्र अपना कर पा सकते है बेहतर लाभ.

दलसिंहसरायप्रखंड क्षेत्र के मोख्तियारपुर सालखन्नी,पांड एंव हरिशंकरपुर पंचायत (Mokhtiyarpur Salkhanni, Pand and Harishankarpur Panchayats)में रविवार को कृषि विभाग की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम किसान चौपाल का आयोजन नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया.जिसमे कृषकों को वैज्ञानिक तरीको से खेती करने तथा खेती में लागत को कम कर अधिक उपज प्राप्त करने के तरीकों पर विस्तार से बताया गया.कलाकारों द्वारा कृषि विभाग की मिट्टी जांच एंव मृदा स्वास्थ कार्ड योजना,बीज विस्तार योजना,ड्रिप एवम स्प्रिंकलर सिंचाई योजना,जैविक खेती, फसल अबशेष प्रबंधन,किसान पुरस्कार योजना के बारे में भी नाट्य रूप में प्रस्तुत किया.

Dss WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
bihar whatsapp Channel Join Now

वही प्रखंड तकनीकी प्रबंधक शांता कुमार चौधरी ने कहा खेती को लाभदायक बनाने के लिए किसान फसल चक्र अपनावे जिसमें अनाज वाली फसल,दलहनी,तेलहनी फसलों के साथ उधानिक फसलों को भी लें.साथ साथ पशुपालन करने से आमदनी में बढ़ोतरी होती है.(Mokhtiyarpur Salkhanni, Pand and Harishankarpur Panchayats)मोख्तियारपुर सलखन्नी के कृषि कॉर्डिनेटर अभिषेक कुमार गुप्त ने किसानों को कृषि विभाग की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में विस्तार से बताया.पांड़ एंव हरिशंकरपुर के कृषि कॉर्डिनेटर आलोक कुमार ने कृषि यंत्रीकरण योजना, बीज उपचार,जल जीवन हरियाली विषय पर किसानों को बताया.

मौके पर आत्मा के सहायक तकनीकी प्रबंधक अरविंद कुमार पांडेय,चंदन कुमार,किसान सलाहकार जगन्नाथ कुमार, रूबी कुमारी,मो. जैनुल जनप्रतिनिधियो में जयकांत पासवान, सत्यनारायण राम,अनिल राय सहित कृषक विजय कुमार चौधरी,रामनंदन महतो,प्रमोद कुमार,विजय कुमार आदि मौजूद थे.

(दलसिंहसराय)

error: Content is protected !!