दलसिंहसराय;क्रिकेट टूनामेंट मैच मे बढ़ौना के खिलाड़ी ने सात विकेट से मैच जीता..
दलसिंहसराय।समस्तीपुर । दलसिंहसराय अनुमंडल अंतर्गत विद्यापति प्रखंड के बढ़ौना पंचायत के रणधीर वर्मा स्टेडियम के प्रांगण में क्रिकेट टूना मेंट मैच का आयोजन किया गया है जिसकी उद्घाटन जिला परिषद नंदकुमार जी और अतिथि अखिलेश कुमार राय ,सरपंच जी प्रेम कुमार ,उमेश कुमार,मणिकांत जी,प्रतिमा कुमार, गुड्डू कुमार,संजीत कुमार, रंजीत कुमार आदि लोग उपस्थित रहे ।
खिलाड़ी चार पंचायत बंगराहा,सिमरी , सोठगामा,बढ़ौना चार टीम से क्रिकेट मैच आयोजन किया गया जिसमे बढ़ौना और सोथगामा के बीच फाइनल मुकाबला हुआ जिसमे बढ़ौना पंचायतों के खिलाड़ी ने सात विकेटो से मैच जीत हासिल किया उसके उपरांत सभी अतिथियों ने प्रोत्साहन के लिए विजेता और उपविजेता को मेडल और कप देकर बढ़ौना पंचायत के समाजीसेवी एवम वर्तमान सरपंच प्रेम पासवान और युवा शक्ति के साइट लीड प्रतिमा और युवा शक्ति के पंचायत लीड उमेश पंकज,गुड्डू जी,राजकुमार जी,रामा कुमार ,संजीत कुमार ,अली और आदि दर्जनों युवा शक्ति सदस्यो ने कप और मेडल देकर देकर विजेता और उपविजेता को सम्मानित किया गया है और मणिकांत जी ने खिलाड़ियों को प्रतोसहन किया गया ।
प्रेम जी ने बच्चो को सम्मानित करते हुए कहा की युवाओं के लिए खेल मानसिक विकास का माध्यम है मुझे बहुत खुशी हुई कि युवा शक्ति इस प्रकार से बच्चो को खेल के माध्यम से प्रोत्साहित करती है इसी बात जोड़ते हुए प्रतिमा जी ने कही की हमे युवाओं को जुनून देखते हुए मुझे लगता है इस प्रकार से पहली बार खेल में बच्चो को खेलते हुए उत्साहित होकर खेल रहे है इसी कड़ी में मणिकांत जी बढ़ौना और सोथगामा पंचायत के खिलाड़ी को प्रोत्साहित किए इसी बीच संजीत और गुड्डू और राजकुमार जी प्रेरणा देने का कार्य किए साथ ही उमेश जी अपने पंचायत में इस प्रकार के खेल के लिए सरकार की क्या योजना है इस बात को जोड़ते हुए प्रतिमा जी ने कही की मुझे इस प्रकार के खेल सरकार की ओर से भी योजना बनानी चाहिए ।
रंजीत कुमार और राज कुमार और उमेश जी और गुड्डू जी ,संजीत जी ने इस कार्यक्रम को बहुत कड़ी मेहनत के बाबजूद सफल बनाने का प्रयास किया जो की काफी सराहनीय रहा । अंत में रंजीत कुमार ने संबोधित करते हुए कहा की इस प्रकार से हमलोग युवा शक्ति के माध्यम से चार प्रखंड में अलग अलग प्रकार से खेल कराकर प्रोत्साहन के लिए गत वर्ष से कार्य संविधानिक मूल्य पर कार्य करती है।