Friday, January 24, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;2.5 लाख के गहने के साथ दो दुकानकार समेत पांच गिरफ्तार,उजियारपुर पुलिस ने किया खुलासा..

दलसिंहसराय के उजियारपुर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई चोरी के मामले का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर लिया। इस दौरान पुलिस चोरी की 2.50 लाख रुपए के गहना के साथ दो सोना-चांदी दुकानदार समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेलारी गाँव निवासी नकछेदी साह के 35 वर्षीय पुत्र प्रमोद साह, अरविन्द सहनी के 19 वर्षीय पुत्र श्रवण सहनी, राजेश साह के 22 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार, गंगा प्रसाद साह के 25 वर्षीय पुत्र विजय साह तथा नगर थाना क्षेत्र के रामबाबू चौक वार्ड 17 निवासी, गुरुपद विश्वास के 40 वर्षीय पुत्र अमित विश्वास उर्फ बीरू के रूप में की गई है।

घटना के संबंध में थानाध्यक्ष उजियारपुर अनिल कुमार ने बताया कि, विगत माह 28 अगस्त 2022 को थाना क्षेत्र के बेलारी गांव में, जयशंकर प्रसाद सहनी के घर में उस वक्त बदमाशों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिस वक्त जयशंकर प्रसाद सहनी, अपनी बीमार एएनएम पत्नी का इलाज कराने पटना गए हुए थे। जब वह 30 अगस्त 2022 को, किसी काम से अपने घर आए, तो उन्होंने देखा कि उनके सभी कमरा का ताला टूटा हुआ है, और सभी सामान इधर उधर फेंका हुआ है।

जिसकी जानकारी उनके द्वारा स्थानीय थाने को दिया गया। जिसके बाद उन्होंने भी जयशंकर प्रसाद सहनी के द्वारा, दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया। लगातार एक माह की अथक प्रयास के बाद दलसिंहसराय एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडे के नेतृत्व में बनी एसआईटी की टीम के द्वारा, प्राप्त मानवीय आसूचना तथा वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर, घटना में शामिल सभी चोरों की पहचान कर ली गई। जिसके बाद इस गिरोह के मुख्य सरगना बेलारी निवासी चंदेश्वर प्रसाद सिंह उर्फ टुनटुन सिंह के पुत्र विकास कुमार को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाश विकास कुमार से जब पूछताछ की गयी तो, उसने पुरी घटना की जानकारी दे दी।

जिसके बाद एसआईटी की टीम ने, नगर थाना तथा उजियारपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर इस घटना में शामिल सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों में अमित विश्वास के पास 50•3 ग्राम, गलाया हुआ सोना भी बरामद किया गया, साथ ही गिरफ्तार बदमाशों ने चोरी की इस घटना में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार किया है। गिरफ्तार सभी बदमाशों को मेडिकल परीक्षण के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!