दलसिंहसराय;कमराव,मालपुर एंव रामपुर जलालपुर पंचायत में किसान चौपाल का आयोजन..
दलसिंहसराय।प्रखंड के कमराव,मालपुर पुरवारीपट्टी एवम रामपुर जलालपुर पंचायत में बुधवार को रबी महाभियान तहत कृषि विभाग की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम किसान चौपाल का आयोजन नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया।कलाकारों द्वारा विभाग की योजनाओं सहित पराली जलाने के दुष्प्रभाव, अधिक रसायनिक उर्वरक के उपयोग से खेत का धीरे धीरे बंजर में तब्दीली,पारंपरिक तौर तरीके से खेती करने से होने वाले नुकसान को नाट्य रूप में प्रस्तुत किया तथा इन माध्यमों से किसानों को जागरूक कर योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। प्रखंड तकनीकी प्रबंधक शांता कुमार चौधरी ने कहा कि रबी में अनाज,दलहनी एवम तेलहनी फसलों के अलावा सब्जियों की खेती को कृषक विशेष प्राथमिकता दें। उन्होंने सब्जियों की स्वस्थ एवम अच्छी उपज लेने हेतु बर्मी कंपोस्ट,ट्रायकोडरमा उपचारित गोबर खाद के उपयोग की सलाह दी।
उन्होंने कहा छोटी जोत वाले कृषक कम अवधि में तैयार होने वाली साग सब्जियां हरी साग,लाल साग,मेथी, पालक, मूली,गाजर,धनिया की खेती कम लागत के साथ यह नियमित रूप कृषकों की आमदनी को बढ़ाती है। कमराव,मालपुर एवम रामपुर जलालपुर पंचायत के कृषि कॉर्डिनेटर गोपाल चौधरी ने कृषि योजनाओं सहित खेती के आधुनिक एवम नवीनतम तकनीक की जानकारी के साथ किसानों के समस्या का समाधान किया।मालपुर के मुखिया महेश्वर राम ने किसानों को जागरूक होकर कृषि योजनाओं का लाभ लेने की सलाह दी।
मौके पर आत्मा के सहायक तकनीकी प्रबंधक अंशु कुमारी, किसान सलाहकार नीरज कुमार पासवान,संजय कुमार चौधरी एवम,जनप्रतिनिधि विलकिश खातून,माजिद सोहैल,संजय रजक, रंजीत मेहता,धर्मेंद्र कुमार रजक,सुरेंद्र कुमार, प्रगतिशील किसान कामेश्वर चौधरी,प्रशांत कुमार चौधरी,कमलकांत निराला, पुरसोतम महतो,रंजीत कुमार आदि मौजूद थे।