दलसिंहसराय प्रखंड JDU अध्यक्ष चुनाव के दौरान हंगामा,अगले आदेश तक चुनाव रुका..
दलसिंहसराय जदयू के दलसिंहसराय प्रखंड के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर गुरुवार को शहर के एक होटल में चुनाव प्रक्रिया के दौरान जमकर हंगामा हुआ.दो गुटों में हंगामा इतना बढ़ गया कि चुनाव कराने पहुंचे चुनाव प्रभारी डा रविंद्र कुमार साह और पर्वेक्षक शंभू प्रसाद सिंह का कुछ केकार्यकर्ताओ ने दूसरे गुट के उम्मीदवार का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए कुर्ता फाड़ दिया.
जिसके बाद चुनाव पर्वेक्षक और प्रभारी बिना चुनाव कराए ही होटल छोड़ कर लौट गए.हालाकि पूरे चुनाव प्रिक्रिया को लेकर जिला चुनाव पर्वेक्षक अंजित चौधरी ने बताया की मैं जिला में था.पार्टी और संगठन के कार्यकर्ताओ के द्वारा मुझे सूचना दी गई कि दलसिंहसराय प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव प्रिक्रिया के दौरान कुछ हंगामा हो गया है.इस सूचना के बाद मैं खुद दलसिंहसराय आया देखा तो पार्टी और संगठन के दर्जनों कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे.लेकिन चुनाव पदाधिकारी डा रविंद्र कुमार साह और शंभू प्रसाद सिंह मौजूद नहीं थे.
जिन्हे चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.दोनो चुनाव पदाधिकारी के उपस्थित नही होने के कारण अगले आदेश तक चुनाव रद्द की गई है.पुरे घटना की रिपोर्ट राज्य चुनाव समिति को देंगे.रिपोर्ट के बाद चुनाव समिति का आदेश आने पर फिर चुनाव कराया जायेगा.
बताया जाता है कि दलसिंहसराय प्रखंड अध्यक्ष पद को लेकर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राम सकल महतो और वर्तमान जदयू के अध्यक्ष अजीत कुमार के पिता विश्वनाथ प्रसाद सिंह ने नामांकन किया था. लेकिन सक्रिय जदयू कार्यकर्ता की दो सूची को लेकर दोनो गुट के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. जिसके बाद होटल में जमकर हंगामा हुआ.दोनो चुनाव पदाधिकारी के मोबाइल नंबर बंद होने के कारण पक्ष नही लिया जा सका.वही दूसरे गुट के लोग निरपेक्षता से चुनाव कराने व चुनाव प्रभारी को किसी का भी समर्थन न करने की बात कही.साथ ही चुनाव प्रभारी पर खुद से कपड़े फाड़ने व एक पक्ष का समर्थन करने का भी आरोप लगाया है.