Friday, January 24, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय;दीपावली के दिन से गायब लालू का केवटा के बलान नदी किनारे मिला नरकंकाल,जाँच में जुटी पुलिस ।

दलसिंहसराय;समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के केवटा से एक बुरी खबर आरही है जँहा दीपावली के दिन से गायब केवटा के युवक का नरकंकाल मंगलवार को थाना क्षेत्र के केवटा गांव के बलान नदी किनारे मिला है.जिसकी पहचान युवक के परिजनों ने कपड़ा, घड़ी, व चप्पल से किया है,वही सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार दलबल के साथ पहुँच छानबीन में जुट गए है।

नरकंकाल की पहचान केवटा के वार्ड सात निवासी स्व. महिंद्र चौधरी के पुत्र गोपाल कुमार उर्फ लालू चौधरी के रूप में मृतक के बड़े भाई अजय चौधरी व विजय चौधरी ने किया है।
बताया जाता है कि युवक दीपावली की शाम अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था।

परन्तु देर रात तक घर नही आने पर घरवालों ने काफी खोजबीन किया नही मिलने पर इसकी लिखित शिकायत पुलिस को किया गया था।वही आज शौच के लिए गए ग्रामीणों की नजर नरकंकाल पर पड़ी तो इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दिया ।पुलिस ने कंकाल के पास ही गढ्ढा खोदा तो युवक की खोपड़ी मिली एंव घड़ी, चप्पल व कपड़ा मिला।बताया जाता है कि मृतक युवक कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर आया था.

लोगो का शक है कि युवक को मार कर किसी ने उस जगह पर गाड़ दिया था।हालांकि पुलिस का कहना है कि नरकंकाल की डीएनएस जाँच के लिए भेजा जाएगा,उसके बाद ही कहा जा सकता है कि किसका नरकंकाल है।

मृतक के लालू के बारे बताया जाता है वह दो माह पूर्व 23 सितंबर जेल से बाहर आया था। उस पर दलसिंहसराय, विद्यापतिनगर, घाटहो ओपी में लूट सहित अन्य दर्जनों मामले दर्ज है। विद्यापति नगर थाना में दर्ज लूट मामले में ही वह जेल में बंद था। तकरीबन 33 माह बाद वह 23 सितंबर को जेल से बेल पर छूटा था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!