दलसिंहसराय;कला के क्षेत्र में समस्तीपुर की राजधानी है:मंत्री..
.दलसिंहसराय,शहर के बस स्टैंड स्थित भव्या होटल में रविवार को विजुअल आर्ट त्त्वधान में 12 वीं शारदीय नवरात्र दुर्गोत्सव के वार्षिक पुरुस्कार वितरण एंव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. पद्मश्री सम्मानित प्रो.श्याम शर्मा की अध्यक्षता में अयोजित समारोह का उद्घाटन कला ,संस्कृति एंव युवा विभाग मंत्री जितेंद्र कुमार राय,पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर,उजियारपुर विधायक सह राजस्व एंव भूमि सह गन्ना मंत्री आलोक कुमार मेहता ने दीप प्रज्वलित कर किया.
समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि कला ,संस्कृति एंव युवा विभाग मंत्री जितेंद्र कुमार राय,पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर,उजियारपुर विधायक सह राजस्व एंव भूमि सह गन्ना मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहा कि अच्छे कार्य करने वालो को पुरस्कृत कर ही समाज में एक अच्छी विचारधारा सृजित किया जा सकता है.दुर्गापूजा वह मध्यम है जिसके माध्यम से समाज के सभी वर्गो और समुदाय के लोग एकता मिशाल पेश करते है. इस तरह के आयोजन से छोटे छोटे कलाकारों को कुछ बड़ा और नया करने का नया जोश मिलता है. कलाकारों का सम्मान राज्य स्तर पर होना चाहिए ताकि कलाकारों को मान सम्मान मिल सके.
दलसिंहसराय कला के क्षेत्र में समस्तीपुर की राजधानी है.यह सभी क्षेत्रों में आगे है.अगर यहाँ के लोगो प्रोत्साहित किया जाए तो राष्टीय स्तर पर अपनी प्रतिभा से शहर का नाम रौशन करेंगे.
वही इस समारोह में मोरवा विधायक रणविजय साहू,रोसड़ा विधायक वीरेंद्र पासवान,एमएलसी तरुण कुमार,ललित कला अकादमी पुरुस्कार से सम्मानित डॉ.संजीव किशोर गौतम,पटना आर्ट कॉलेज के प्राचार्य अजय कुमार पांडेय,बंगला शैली मूर्तिकला मलय दास,सुब्रत कर,विमल दत्त, मनोज कुमार बच्चान सहित कई लोग मौजूद थे.
समारोह में विशेष आकर्षण में कलाकार पाश्व गायिका रेखा झा,कथक नृत्य कलाकार राघवेंद्र प्रताप सिंह, राजकीय सूफी गायक अमित सिंह एमी,गायिका श्रेया कर्ण,इंडियन आइडियल फेम सिंगर सुप्रिया कुमारी ने अपनी अपनी कला से सभी का मन मोह लिया.मौके पर संस्था के अध्यक्ष समकालीन चित्रकार मो. सुलेमान,सयोजक रामाकांत प्रसाद मोदी,महासचिव संजीव प्रकाश,उपाध्यक्ष उमेश राम,रत्नेश कुमार,उत्सव जयसवाल कोषाध्यक्ष,मीडिया प्रभारी कुणाल गुप्ता,शैलेश कानू,कृष नन्दन साह ,दीपक कुमार सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे.
इन्हे किया गया सम्मानित
भाग लेने वाले पूजा समिति में समस्तीपुर के दुर्गा पूजा समिति में भूतनाथ मंदिर, दुर्गा मंदिर गुदरी बाजार के मूर्तिकार मनोज पंडित एंव पुजारी रजनीश झापुरानी दुर्गा स्थान के मूर्तिकार जिलाजित पंडित एंव पुजारी बबलू कुमार,नव दुर्गा पूजा समिति स्टेडियम मार्केट के मूर्तिकार ननकू पंडित व पुजारी वृज एंव अन्य समिति को,दलसिंहसराय के बच्चा टाउन क्लब घाट नवादा के मूर्तिकार गोपाल कुमार एंव पुजारी गोपाल कुमार, रामजानकी काली स्थान दुर्गा मंदिर पगरा के मूर्तिकार विनोद पंडित एंव पुजारी हरि झा एंव उत्तम झा, जनकल्याण दुर्गा मंदिर काली स्थान के मूर्तिकार मिठू पंडित एंव पुजारी बच्चा बाबू,नव दुर्गा पूजा समिति बाजीतपुर के मूर्तिकार मिठ्ठू पंडित एंव पुजारी अंजनी झा, अनादि महादेव दुर्गा पूजा समिति मालगोदाम रोड के अनमोल झा एंव अन्य
रोसड़ा के श्री दुर्गा पूजा समिति दामोदरपुर के मूर्तिकार गणेश पंडित एंव पुजारी गोपिकान्त झा,नवयुवक दुर्गा पूजा समिति लक्ष्मीपुर के मूर्तिकार राम सोगार्थ पंडित एंव पुजारी रंजीत कर्ण सहित पटोरी, मोहद्दीनगर, मुसरीघरारी, विद्यापति नगर ,सरायरंजन, ताजपुर, मंसूरचक सहित अन्य जगहों के पंडाल व मूर्तिकार एंव पुजारी को सम्मानित किया गया.
वही सर्वश्रेष्ठ कलात्मक प्रतिमा के लिए पुरस्कार श्री श्री 108 दुर्गा पूजा समिति गोलापट्टी दलसिंहसराय, मां दुर्गा पूजा समिति काली चौक, रामाश्रय नगर दुर्गा पूजा समिति रमना, मां दुर्गा पूजा समिति उमर्चक को,सर्वश्रेष्ठ कलात्मक प्रतिमा के लिए मूर्तिकारों को पुरस्कार में राम सुधारक पंडित उर्फ खेदन पंडित, मिट्ठू पंडित, अशोक पंडित एवं सर्वश्रेष्ठ इको फ्रेंडली प्रतिमा के लिए दुर्गा पूजा समिति का पुरस्कार जनकल्याण दुर्गा मंदिर काली स्थान को,सर्वश्रेष्ठ पारम्परिक मूर्तिकला के लिए दुर्गा पूजा समिति का पुरस्कार राम जानकी काली स्थान दुर्गा मंदिर पगरा को,कलात्मक पंडाल के लिए दुर्गा पूजा समिति का पुरस्कार श्री श्री 108 दुर्गा पूजा समिति नवयुवक संघ थाना रोड, श्री दुर्गा पूजा समिति लोकनाथपुर गंज, मां दुर्गा पूजा समिति भगवानपुर चकसेखु को दिया गया.इसी तरह पटोरी, मोहद्दीनगर, मुसरीघरारी,विद्यापति नगर ,सरायरंजन, ताजपुर,मंसूरचक के भी पंडालों को पुरस्कार दिया गया.