दलसिंहसराय;अल हसन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का होगा आयोजन..
दलसिंहसराय।अल हसन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चकबहाउद्दीन में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन आगामी 3 एंव 4 दिसंबर को किया जाएगा.कॉलेज के अध्यक्ष खुर्शीद आलम फरीदी ने जानकारी देते हुए बताया कि संगोष्ठी का विषय “नई शिक्षा नीति 2020 की क्रियान्वयन रणनीतियां एवं चुनौतियां” उद्घाटन ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया जाएगा.
सेमिनार में विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर मुस्ताक अहमद शिरकत करेंगे. सेमिनार के वक्ताओं में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर नासरीन, पटना विश्वविद्यालय के प्रो खगेंद्र कुमार, डॉ. डी. एन.सिंह, डीन, डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, प्रो. तनवीर यूनुस, विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग, प्रो0 मो0 फैज अहमद, प्रिंसिपल, कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन, दरभंगा (मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय) डाॅ0 मसूद आलम खान, विभागाध्यक्ष, विश्वविद्यालय शिक्षा शास्त्र विभाग, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, डॉ सुजीत कुमार द्विवेदी, विभागाध्यक्ष, बीएमए कॉलेज बहेरी सहित कई लोग मौजूद रहेंगे.