Wednesday, January 22, 2025
Patna

CM करेंगे सोनपुर मेला का उद्घाटन,पर्यटकों को केवल इतने कम रुपये मिलेगी स्विस कॉटेज की सुविधा..

CM,Patna .Nitish Kumar हरहर क्षेत्र में सोनपुर मेले का उद्घाटन छह नवंबर को करेंगे. इस दौरान आधा दजर्न मंत्रियों के अलावा दजर्न भर विधायकों व सांसदों के भी शामिल होने की सूचना है. 17 वर्ष के बाद मुख्यमंत्री मेले का उद्घाटन करेंगे. मेला सिमित की अध्यक्ष सह मंडलीय आयुक्त पूनम तथा मेला सिमित के सचिव सह डीएम राजेश मीणा ने बताया कि मेले की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. मुख्यमंत्री के उद्घाटन के बाद आठ को कार्तिक पू्र्णिमा का स्नान होना है. इसके लिए भी प्रशासन की तरफ से तैयारी की गयी है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे. साथ ही, डीएम की तरफ से गठित करीब एक दर्जन समितियों के पदाधिकारी भी अपने-अपने तैयारियों को अंतिम रूप देने की तैयारी कर रहे हैं. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण वर्ष 2020 और 2021 में मेले का आयोजन नहीं हुआ था. ऐसे में इस वर्ष मेले में ज्यादा लोगों के पहुंचने की संभावना है.

स्विस कॉटेज में ठहर सकेंगे पर्यटक
बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के द्वारा मेले में आने वाले यात्रियों को फील गुड कराने के लिए 20 स्विस कॉटेज का निर्माण काराया गया है. मेला घूमने आने वाले पर्यटक इस स्विस कॉटेज की बुकिंग करा सकते हैं. स्विस कॉटेज में रूकने के लिए छह नवंबर से 12 नवंबर तक रूकने के लिए छह हजार रुपये के साथ जीएसटी का भुगतान करना होगा. वहीं 13 नवंबर से 19 नवंबर तक कॉटेज में ठहरने के लिए चार हजार रुपये पर्यटक को देना होगा. जबकि 20 नवंबर से 26 नवंबर तक ठहरने के लिए पर्यटकों को थोड़ा कम पैसा देना होगा. इसके लिए पर्यटकों को केवल 1500 रुपये और जीएसटी का भुगतान करना होगा.

बड़ी संख्या में शामिल होंगे व्यापारी
मेला प्रबंधक समिति के लोगों का कहना है कि कोरोना के कारण दो वर्षों तक मेले का आयोजन नहीं हुआ. ऐसे में मेले को लेकर व्यापारी भी काफी उत्साहित हैं. इस बार व्यापारियों की संख्या भी काफी बढ़ी है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बिक्री भी अच्छी होगी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!