Monday, November 25, 2024
Samastipur

समस्तीपुर;चंद्रग्रहण लगने के कारण शहर के सभी मंदिरों के कपाट बंद रहे..

समस्तीपुर.मंगलवार को चंद्रग्रहण लगने के कारण शहर के सभी मंदिरों के कपाट बंद रहे। यह साल का आखिरी चंद्र ग्रहण था। जिले में 5 बजकर 10 मिनट से 6 बज 21 मिनट तक ग्रहण काल रहा। इसके बाद लोगों ने पवित्र जल से स्नान कर पूजा पाठ किया। इस दौरान बाबा थानेश्वरनाथ मंदिर को दोपहर के चार बजे से बंद कर दिया गया। वहीं माता मन्नीपुर मंदिर को दोपहर 12 बजे से ही पूरे दिन के लिए बंद कर दिया गया।

बाबा थानेश्वरनाथ मंदिर के पूजारी संजय पंडा ने बताया कि ग्रहण काल के दौरान बाबा का पट पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। ग्रहण समाप्त होने के बाद पूरे मंदिर को धोया गया। इसके बाद भक्तों ने बाबा का पूजा अर्चना किया। वहीं देर रात बाबा का शृंगार किया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!