Thursday, January 16, 2025
SamastipurVaishali

बरौनी स्टेशन से ग्वालियर के लिए घोड़े की बुकिंग एवं लोडिंग हुई शुरु./

बरौनी स्टेशन ।सोनपुर मंडल के अथक विपणन प्रयास से लगभग 20 वर्ष के अंतराल में बरौनी स्टेशन से ग्वालियर के लिए घोड़े की बुकिंग एवं लोडिंग की गई l

दिनांक 11 नवंबर 2022 को सोनपुर मंडल के बरौनी जंक्शन से गाड़ी संख्या 11124 (बरौनी- ग्वालियर) एक्सप्रेस से VP के माध्यम से ग्वालियर कुल 09 घोड़े भेजे गए l

विदित हो रेल औपचारिकता को पूरा करते हुए कुल 09 घोड़े भेजे गए, जिससे रेलवे को 1 लाख 61 हजार 886 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ l जो मंडल का बीते 20 वर्षों में यह बहुत ही सराहनीय विपणन पहल है ।

मंडल रेल प्रबंधक
सोनपुर

Kunal Gupta
error: Content is protected !!