बरौनी से खुलने वाली बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन में आंशिक बदलाव..
समस्तीपुर.उत्तर मध्य रेल के वीरांगना लक्ष्मीबाई-कानपुर सेन्ट्रल रेलखंड के मध्य स्थित ऊसरगांव-काल्पी-चौरांह स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण के लिए एनआई कार्य के मद्देनजर बरौनी से खुलने एवं बरौनी से गुजरने वाली गाड़ियों के परिचालन में परिवर्तन किया गया है।
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बिरेंद्र कुमार ने बताया कि ग्वालियर से 24 से 30 नवम्बर तक प्रस्थान करने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ग्वालियर-ऊडी मोड-इटावा-कानपुर सेन्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी। यह गाड़ी डबरा, दतिया, वीरांगना लक्ष्मीबाई, उरई, कालपी, पोखरायां स्टेशनों पर नहीं रूकेगी। जबकि बरौनी से 23 से 29 नवम्बर तक प्रस्थान करने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-इटावा-ऊडी मोड-ग्वालियर के रास्ते चलाई जायेगी।