Wednesday, November 27, 2024
Jobs VacancyPatna

BPSC 68वीं परीक्षा में लिए आज से शुरू होंगे आवेदन, जान लें कैसे करना है अप्लाई..

BPSC 68th Prelims Exam:नई दिल्ली. BPSC 68th Prelims Exam: बिहार लोक सेवा आयोग, BPSC की ओर से आयोजित 68वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल यानी 25 नवंबर से शुरू होगी. ऐसे में जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ग़ौरतलब है कि बीपीएससी ने हाल ही में 67 वीं परीक्षा का रिज़ल्ट जारी करने के साथ ही 68 वी प्रारंभिक परीक्षा का नोटिफिकेशन भी जारी किया था.

बता दें कि BPSC की 68वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडों 20 दिसंबर को बंद हो जाएगी. इसके बाद किसी भी आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा. आवेदन की प्रक्रिया सिर्फ ऑनलाइन मोड में की जा सकेगी. इसके लिए आवेदन करने की पूरी डिटेल स्टेप वाय स्टेप नीचे दी गई है.

बिहार लोक सेवा आयोग, BPSC ने 68वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए पहले ही नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 281 पदों पर भर्ती की जाएगी. अंतिम रूप से चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को बिहार सरकार के विभिन्न विभागों एवं मंत्रालयों के पदों पर नियुक्त किया जाएगा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!