Tuesday, November 26, 2024
EducationJobs VacancyPatnaSamastipurVaishali

BPSC 67th Prelims Result 2022: बीपीएससी 67वीं पीटी में 11607 अभ्यर्थी सफल,देखें कटआफ लिस्ट..

BPSC 67th Prelims Result 2022:पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। 802 पदों पर नियुक्ति के लिए कुल 11 हजार छह सौ सात अभ्यर्थी सफल हुए हैं। 67वीं पुर्नपरीक्षा के लिए छह लाख एक हजार 69 उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था। इनकी 30 सितंबर 2022 को राज्य के 1153 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई थी।

तीन लाख से अधिक हुए थे शामिल

इसमें तीन लाख 20 हजार 656 उम्मीदवार शामिल हुए थे। इस परीक्षा में 45 हजार छह सौ 67 अभ्यर्थी न्यूनतम अर्हतांक भी नहीं प्राप्त कर सके। आयोग के नियमानुसार सामान्य व ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों को 150 प्रश्नों में 60, पिछड़ा वर्ग पुरुष को 54.75, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष को 51, एससी-एसटी, महिला एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 48 अंक न्यूनतम निर्धारित है। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि सितंबर 2021 में 67वीं के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। मई 2022 में इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा आयोजन किया गया। प्रश्न पत्र लीक होने के बाद आयोग ने परीक्षा को रद कर दिया। दोबारा पीटी का आयोजन 30 सितंबर 2022 को आयोजित हुआ था।

BPSC 67th Prelims Result 2022:

सफल उम्मीदवार

कोटि             कुल पद योग्य उम्मीदवार

अनारक्षित : 335 5039

ईडब्ल्यूएस : 76 1069

अनुसूचित जाति : 116 1411

अनुसूचित जनजाति : 08             107

ईबीसी :             136            1710

बीसी :             104 1983

बीसी महिला : 24             288

कटआफ

सामान्य : 113

सामान्य महिला : 109

ईडब्ल्यूएस : 109

ईडब्ल्यूएस महिला : 105

एससी : 104

एससी महिला : 93

एसटी : 100

एसटी महिला 96

ईबीसी : 109

ईबीसी महिला : 102

बीसी : 109

बीसी महिला : 105

स्वतंत्रता सेनानी के परिजन : 103

BPSC 67th Prelims Result 2022:

ईडब्ल्यूएस, ईबीसी व बीसी का समान हुआ कटआफ

67वीं बीपीएससी के जारी परिणाम में तीन कोटि में अभ्यर्थियों के कटआफ एक समान रहा। इसमें आर्थिक रूप से पिछड़ा कोटि (ईडब्ल्यूएस), अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) एवं पिछड़ा वर्ग (बीसी) वर्ग के पुरुष कोटि के अभ्यर्थियों का एक समान कटआफ 109 अंक है। आयोग के सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि अभ्यर्थियों की संख्या व प्राप्त अंक के अनुसार यह कटआफ है। संबंधित कैटगरी में अंतिम अभ्यर्थी को प्राप्त अंक ही संबंधित कैटगरी के लिए कटआफ निर्धारित होता है।

29 दिसंबर को मुख्य परीक्षा
आयोग के सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्य परीक्षा 29 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इसके लिए विज्ञापन शुक्रवार को जारी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट तीन-चार दिनों में उपलब्ध रहेगी। इसे अभ्यर्थी अपनी लागिंग के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।BPSC 67th Prelims Result 2022:

विभिन्न विभागों में 802 पदों पर होनी है नियुक्ति

67वीं बीपीएससी के तहत विभिन्न विभागों में 802 पदों पर नियुक्ति होनी है। इसमें पुलिस उपाधीक्षक के 20, बिहार प्रशासनिक सेवा के 88, प्रोबेशन पदाधिकारी के चार, काराधीक्षक तीन, श्रम संसाधन विभाग में श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी के 65, अवर निबंधक-संयुक्त अवर निबंधक तीन, सहायक निबंधक सहयोग समितियां के नौ पद, अनुमंडल पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी के 139, ग्रामीण विकास पदाधिकारी के 133, नगर विकास सह आवास विभाग में नगर कार्यपालक पदाधिकारी के 110, राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष के 36, प्रखंड अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण पदाधिकारी के 52 पद सहित कुल 802 पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया हो रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!