Monday, November 25, 2024
TechnologyPatna

Bihar; हेलीकॉप्टर से दुल्हन लाने पहुंचा दूल्हा:पिता के सपनों को साकार करने के लिए युवक ने बुक कराया helicopter..

The groom arrived to bring the bride by helicopter / patna के फुलवारी शरीफ में शुक्रवार की शाम परसा बाजार से एक दूल्हा हेलीकॉप्टर से शादी रचाने फुलवारीशरीफ पहुंचा। इस अनोखे शादी को देखने के लिए दूरदराज गांव देहात से लोग भारी संख्या में जमा हुए। दूल्हा बने डॉ प्रभात ने बताया कि वह अपने पिता के सपनों को साकार करने के लिए अपनी दुल्हन को लेने हेलीकॉप्टर से फुलवारी पहुंचे हैं।

बताते चलें कि डॉ प्रभात कुमार पटना के एक निजी नर्सिंग होम में पदस्थापित हैं। उनके पिता ने उन्हें यह आशीर्वाद दिया था कि वे अपनी शादी हेलीकॉप्टर से जाकर रचनाएं और अपनी दुल्हन को helicopter से विदा करके अपने घर लाएं।

इसी सपने को साकार करने के लिए दूल्हा डॉ प्रभात कुमार शुक्रवार को फुलवारी शरीफ के मित्र मंडल कॉलोनी helicopter से पहुंचे। इसके लिए मित्र मंडल कॉलोनी स्थित एक खेत में हेलीपैड बनाई गई थी। इसकी सुरक्षा के लिए फुलवारी शरीफ थाना की पुलिस घंटो हेलीपैड पर इंतजार करती रही।

जैसे ही दूल्हा डॉ प्रभात कुमार हेलीकॉप्टर से फुलवारी शरीफ के मित्र मंडल कॉलोनी स्थित हेलीपैड पर उतरे पहले से उनके स्वागत का इंतजार कर रहे वधू पक्ष के लोगों ने उनका जमकर स्वागत किया। डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि वह शादी के लिए helicopter से यहां पहुंचे हैं और शादी के बाद अपनी दुल्हन को हेलीकॉप्टर से अपने घर ले जाएंगे।

सपना पूरा लेकिन रह गई कसक

दूल्हे राजा डॉक्टर प्रभात कुमार ने बताया कि उनके पिता रामनंदन सिंह अब इस दुनिया में नहीं हैं. उनका सपना था कि वह अपनी मां उर्मिला देवी को helicopter से लेकर बारात जाएं और दुल्हन को हेलीकॉप्टर से लेकर आएं. पिता का यह सपना तो पूरा हो गया लेकिन पिता इसे देखने के लिए नहीं हैं.

प्रभात कुमार ने बताया कि वह लोग परसा सुमेरी टोला के रहने वाले हैं. उनके पिता किसान थे. कहा कि उनके बड़े भाई संजीव कुमार व्यापारी हैं. उनका अंडा उत्पादन, रियल एस्टेट एवं फार्म हाउस है. दोनों भाइयों ने दिल्ली से 20 लाख रुपये में 24 घंटे के लिए helicopter बुक कराया है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!