Sunday, November 24, 2024
Indian RailwaysNew To IndiaPatnaSamastipurVaishali

बिहार का महापर्व छठ खत्म अब लौटने की टेंशन, पटना से दिल्ली, मुंबई, कोटा व बेंगलुरु जाने के लिए लंबी वेटिंग..

पटना।छठ बाद पटना से अलग-अलग शहरों की ओर लौटने वाले यात्रियों की भीड़ ट्रेनों में सोमवार दोपहर बाद से शुरू हो गई। जंक्शन के टिकट काउंटरों से लेकर प्लेटफॉर्म व सर्कुलेटिंग एरिया में भी यात्रियों की भारी भीड़ रही। उधर, पटना से विभिन्न शहरों को जाने वाली ट्रेनों में एक से 14 नवंबर तक सीटें उपलब्ध नहीं हैं।

हालांकि, कुछ स्पेशल ट्रेनों में कम वेटिंग व आरएसी की स्थिति है। उधर, पटना जंक्शन के आरक्षित टिकट काउंटरों से मिली जानकारी के अनुसार पटना से सबसे अधिक नई दिल्ली के लिए लोग अलग-अलग तिथियों में आरक्षण कराने पहुंच रहे हैं। इसके अलावा मुंबई, कोटा, अहमदाबाद, एर्णाकुलम समेत अन्य शहरों के लिए भी लोग टिकट करा रहे हैं।

पटना से नई दिल्ली जाने के लिए तेजस राजधानी सुपरफास्ट से लेकर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस समेत पूजा स्पेशल ट्रेनों में भी लंबी वेटिंग चल रही है। 12309 पटना नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस में एक नवंबर को थर्ड एसी में 100 जबकि दो नवंबर को 123 वेटिंग है। 2 एसी में एक नवंबर को 70 व दो नवंबर को 100 वेटिंग है। इस ट्रेन में 13 नवंबर तक सीटें उपलब्ध नहीं हैं। 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में स्लीपर में एक नवंबर को 318 व थर्ड एसी में 138 वेटिंग है। इस ट्रेन में भी 13 नवंबर तक लंबी वेटिंग दिख रही है। वहीं, 03256 पटना आनंदविहार पूजा स्पेशल में एक नवंबर को स्लीपर में 40 वेटिंग है जबकि थर्ड एसी में सात वेटिंग हैं। दो नवंबर को इस ट्रेन में स्लीपर में 64 वेटिंग है। सात नवंबर तक इस ट्रेन में सीट उपलब्ध नहीं हैं।

पटना से मुंबई के लिए भी ट्रेनों में लोगों को सीटें नहीं मिल पा रही हैं। 12142 पटना लोकमान्य तिलक टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक नवंबर को स्लीपर में 217 जबकि थर्ड एसी में 25 वेटिंग है। वहीं, दो नवंबर को इस ट्रेन में स्लीपर में 179 और थर्ड एसी में 20 वेटिंग है। इस ट्रेन में 14 नवंबर तक सीट उपलब्ध नहीं है। 13201 पटना कुर्ला एक्सप्रेस में एक नवंबर को स्लीपर में 88 जबकि थर्ड एसी में 18 वेटिंग है। दो नवंबर को स्लीपर में 140 व थर्ड एसी में 18 वेटिंग है। इस ट्रेन में भी 14 नवंबर तक कोई सीट उपलब्ध नहीं है।

पटना से बेंगलुरू के लिए 12296 एक्सप्रेस में एक नवंबर को स्लीपर में 242 व थर्ड एसी में 31 वेटिंग है। दो नवंबर को स्लीपर में 258 व थर्ड एसी में 49 वेटिंग है। इस ट्रेन में 14 नवंबर तक कोई बर्थ उपलब्ध नहीं है। 06550 पटना बेंगलुरु एक्सप्रेस में सात नवंबर को स्लीपर में 99 जबकि थर्ड एसी में आरएसी चल रहा है।

पटना से कोटा के लिए 13237 पटना कोटा एक्सप्रेस में एक नवंबर को स्लीपर में 304 वेटिंग है, जबकि थर्ड एसी में भी 100 से अधिक वेटिंग चल रही है। इस ट्रेन में 14 नवंबर तक स्लीपर में कोई सीट उपलब्ध नहीं है जबकि कुछ तिथियों में एसी श्रेणी में आरएसी उपलब्ध है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!