Wednesday, November 27, 2024
Indian RailwaysSamastipur

Bihar Railway:कोहरे के कारण स्वतंत्रता सेनानी समेत 6 ट्रेनों का परिचालन रद.

Bihar Railway:समस्तीपुर। कोहरे के कारण संरक्षित रेल परिचालन को सुनिश्चित करने के दृष्टिकोण से पूर्व मध्य रेल द्वारा आगामी एक दिसंबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया। ट्रेनों का परिचालन आंशिक रूप से रद तथा कुछ ट्रेनों में परिचालन के दिनों में कमी की गई है। इसमें समस्तीपुर जंक्शन होकर परिचालित होने वाली स्वतंत्रता सेनानी, बरौनी-ग्वालियर, बरौनी-लखनऊ और जननायक एक्सप्रेस रद रहेगी। उक्त जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी। समस्तीपुर रेल मंडल अंतर्गत समस्तीपुर जंक्शन होकर परिचालित होने वाली 6 ट्रेनें शामिल है। इसमें बरौनी-लखनऊ-बरौनी के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 15203/15204 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस को रद किया गया है।

आंशिक रूप से जननायक एक्सप्रेस को किया गया रद

इसके अलावा दरभंगा से अमृतसर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 15211 जननायक एक्सप्रेस 1 दिसंबर 2022 से 27 फरवरी 2023 तक जलंधर सिटी और अमृतसर के बीच और अमृतसर से दरभंगा के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 15212 जननायक एक्सप्रेस 3 दिसंबर 2022 से 1 मार्च 2023 तक अमृतसर और जलंधर सिटी के बीच आंशिक रूप से रद किया गया है।

परिचालन में कमी कर किया गया रद

समस्तीपुर रेल मंडल के स्टेशन से होकर परिचालित होने वाली चार ट्रेन 1 दिसंबर 2022 से 28 फरवरी 2023 तक परिचालन के दिनों में कमी की गई है। प्रारंभिक स्टेशनों से ट्रेन का परिचालन रद रहेगा। इसमें जयनगर-नई दिल्ली के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस प्रत्येक गुरुवार, नई दिल्ली से जयनगर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार, ग्वालियर से बरौनी के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार व गुरुवार, बरौनी से ग्वालियर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को रद किया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!