Thursday, January 23, 2025
PatnaSamastipurVaishali

बिहार पुलिस में 16 नवंबर को बहाल होंगे 10459 नये पुलिसकर्मी,CM नीतीश कुमार देंगे नियुक्ति पत्र

बिहार पुलिस में बहाल हुए 10459 नए पुलिस कर्मियों को नियुक्ति पत्र मिल जाएगा. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में सभी सफल पुलिस कर्मियों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. सीएम द्वारा नियुक्ति पत्र पाने वालों में 8246 सिपाही एवं 2213 अवर निरीक्षक शामिल होंगे. इस बात की जानकारी बिहार के पुलिस मुख्यालय ने दी.

गांधी मैदान में आयोजित होगा कार्यक्रम

बिहार पुलिस के मुख्यालय द्वारा बताया गया कि पटना के गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन प्रस्तावित है. इस कार्यक्रम में राज्य के सीएम नीतीश कुमार अपने हाथों से परीक्षा में सफल हुए पुलिस कर्मियों को नियुक्ति पत्र देंगे. कार्यक्रम के आयोजन के लिए आज बैठक कर पटना पुलिस महानिरीक्षक और पटना वरीय पुलिस अधीक्षक को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया.

16 नवंबर को वितरित होंगे नियुक्ति पत्र

बिहार पुलिस मुख्यालय में मंगलवार को सभी क्षेत्र/जिलों के वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ आयोजित वीडियो कान्फ्रेंसिंग में 16 नवंबर को नवनियुक्त पुलिस कर्मियों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक में बिहार पुलिस मुख्यालय के वरीय पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी शामिल थे. डीजीपी संजीव कुमार सिंघल की अध्यक्षता में इस बैठक का आयोजन हुआ.

सोनपुर मेले में लगेगी पुलिस प्रदर्शनी

इस बैठक में अपराध अनुसंधान विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र कुमार द्वारा COTPA (Cigarettes and Other Tobacco Products Act) से संबंधित पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक कार्यशाला में जिलों से पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) तथा एक पुलिस निरीक्षक को भाग लेने हेतु निर्देश दिया गया. इसके अलावा सोनपुर मेले में पुलिस प्रदर्शनी लगाए जाने के संबंध में भी बताया गया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!